खेल में और भी आगे बढ़ें, जो भी जरूरत होगी, देंगे साथ

इंटर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में एसएनएस कॉलेज के सफल बच्चों को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 6:27 PM

इंटर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में एसएनएस कॉलेज के सफल बच्चों को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित सहरसा सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षक प्रकोष्ठ में प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तहत खेले गये इंटर बैडमिंटन प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र मो अमन गौहर एवं रवि रंजन वत्स ने प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. छात्रों ने इस जीत का श्रेय महाविद्यालय खेल पदाधिकारी प्रो राम नरेश पासवान को दिया. प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के खेल फंड में पैसे की कोई कमी नहीं है. आप लोग खेल में और भी आगे बढ़े जो भी जरूरत होगी, उसमें हम सभी तरह से आप सभी का साथ देने के लिए तैयार हैं. सम्मान समारोह में प्रो डॉ अशोक, प्रो सुधीर कुमार सिन्हा, प्रो संजय कुमार चौधरी, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ दिलीप कुमार सिंह, डॉ कुमारी सीमा, डॉ कोमल कुमारी, डॉ गौरी कुमारी, डॉ सुमन स्वराज, प्रो संजय कुमार सिंह, प्रो अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ पंकज कुमार, डॉ अरुप कुमार श्रीवास्तव,.प्रो ताजउद्दीन सहित सभी विभाग के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी के साथ शिवम व कमर अफरोज आलम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version