बकरी व्यापारी को गोली मारकर 18 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूटा

जख्मी व्यापारी को श्री नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 7:35 PM

सौरबाजार अपराधियों द्वारा एक बकरी व्यापारी को गोलीमार कर जख्मी करते हुए लगभग 18 हजार रुपए लूट लिया है, घटना सहरसा नगर निगम के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित बसंती कन्या मध्य विद्यालय बैजनाथपुर के पास शुक्रवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सहरसा बस्ती निवासी 22 वर्षीय मो इसहाक के पुत्र मो इमरान खस्सी बकड़ी खरीदने गांव की ओर जा रहा था कि रास्ते में बैजनाथपुर मनोहर उच्च विद्यालय से आगे सौरबाजार बाईपास रोड में नहर के पास हथियार बंद बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मारकर जख्मी करते हुए बकरी खरीदने के लिए ले जा रहे लगभग 18 हजार रुपए लूट लिया है. व्यापारी के साथ जा रहे उनके एक सहयोगी अपराधियों को गोली चलाता देखकर भाग गया और जब अपराधी रूपया और मोबाइल फोन लेकर चले गये, तब वह फिर वापस आकर परिजनों को सूचना देने के बाद गोली लगे जख्मी व्यापारी को श्री नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली व्यापारी के पेट से नीचे जांघ के पास लगी है. सूचना पर बैजनाथपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर तहकीकात करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि घटना के बाद एक टीम अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. लूट में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मालूम हो कि इस मार्ग में बराबर लूट की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जाता है. कुछ दिन पहले एक शराब तस्कर द्वारा शराब लदी चार पहिया वाहन से यहां ड्यूटी कर रहे चौकीदार को धक्का मारकर नहर में गिरा दिया गया था. जिसमें चौकीदार बुरी तरह जख्मी हो गया था. शाम ढलते ही इस मार्ग पर चलने से लोग डरते हैं. लेकिन आज दिन दहाड़े हुए इस घटना से लोगों में और दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version