शिक्षिका के गले से छीना सोने का चेन

शिक्षिका के गले से छीना सोने का चेन

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 6:07 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर गंगजला वार्ड नंबर 16 निवासी विश्व भारती यादव को पत्नी रीना कुमारी ने गले से सोने का चेन छीनने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वह मध्य विद्यालय कोसी कॉलोनी में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. गुरुवार को विद्यालय से छूटी के बाद शाम में वह गंगजला स्थित अपने घर पैदल ही जा रही थी. तभी महाराणा प्रताप चौक से दक्षिण प्रवीण अलंकार के घर से पूरब गली में शंकर सिंह के गेट के समीप बाइक पर सवार दो व्यक्ति आया और झपट्टा मारकर गले से लगभग 12 ग्राम के सोने का चेन खींचकर कपसिया हाउस की तरफ भाग गया. हो-हल्ला करने पर आसपास के काफी लोग जमा हो गये. लेकिन तब तक बाइक सवार दोनों वहां से भाग चुका था. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. रुपया सहित मोबाइल की छिनतई सहरसा. बिहरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 निवासी अनूप लाल शर्मा ने रुपया सहित मोबाइल की छिनतई को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में आवेदक ने कहा कि बुधवार की शाम अपनी स्कूटी से सहरसा से अपने घर बिहरा जा रहे थे. उसी दौरान अगवानपुर कृषि फॉर्म से उत्तर पुलिया के समीप चार अज्ञात युवक ने उन्हें घेर लिया और उनकी शर्ट की जेब से 10 हजार रुपया कीमत का मोबाइल फोन निकाल लिया. साथ ही जेब में रखा पॉकेट डायरी के अंदर से 3 हजार रुपया व एसबीआई बाजार ब्रांच शाखा के 30 हजार का साइन किया हुआ एक चेक जो कि गंगजला निवासी अवकाश प्राप्त न्यायाधीश राजेंद्र यादव ने उन्हें दिया था, निकाल लिया. उसके बाद सभी युवक रही टोला की ओर भाग गये. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. …………………………………………………………………………. अभियुक्त गिरफ्तार बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर थाना कांड के फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी बसंत यादव के पुत्र अपील कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version