Loading election data...

ईस्ट एन वेस्ट में एमए हिंदू स्टडीज में नामांकन का सुनहरा अवसर

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नयी दिल्ली से महाविद्यालय को संबद्धता मिलने के बाद एमए हिंदू स्टडीज कोर्स में सत्र 2024-25 में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 6:13 PM

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नयी दिल्ली के तहत पढ़ाई की शुरुआतविश्व के अन्य तेरह देशों में हिंदू स्टडीज की होती है पढाई सहरसा स्थानीय ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पटुआहा में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नयी दिल्ली के तहत एमए हिंदू स्टडीज में नामांकन का सुनहरा अवसर कोसी सहित बिहार के छात्रों को प्राप्त हुआ है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नयी दिल्ली से महाविद्यालय को संबद्धता मिलने के बाद एमए हिंदू स्टडीज कोर्स में सत्र 2024-25 में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ है. दस अगस्त तक अंतिम तिथि केंद्रीय विद्यालय द्वारा जारी की गयी है. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नागेंद्र कुमार झा ने जानकारी देते बताया कि ईस्ट एन वेस्ट बिहार का पहला संस्थान है, जहां एमए हिंदू की पढ़ाई की शुरुआत हुई है. उन्होंने बताया कि एमए इन हिंदू स्टडीज एक ऐसा पाठ्यक्रम है, जिसकी वर्तमान में विश्व के तेरह देशों में पढ़ाई होती है. ईस्ट एन वेस्ट बिहार की पहली संस्था है जहां एमए हिंदू के साथ भारतीय संस्कृति, वेद, व्याकरण, साहित्य, ज्योतिष, अंक ज्योतिष, फलित ज्योतिष, वैदिक गणित, कर्मकांड एवं वास्तुशास्त्र विषय में डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई आरंभ हुई है. इस अवसर पर सीएसयू समन्वयक डाॅ सुज्वल कुमार चौधरी ने बताया कि कोसी क्षेत्र के लिए यह सौभाग्य की बात है कि बिहार के पहले संस्थान के रूप में ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में एमए हिंदू स्टडीज कोर्स की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि इस कोर्स में बेहतर भविष्य एवं कैरियर के कारण आज तेरह देशों में यह कोर्स पढ़ाई जा रही है. नेट में भी इस कोर्स के शामिल होने से उच्च शिक्षा में इस कोर्स की महत्ता काफी बढ़ गयी है. उन्होंने कोसी सहित आस पास के छात्र छात्राओं को इस कोर्स में नामांकन लेने का आग्रह करते समय के साथ इस सुनहरे अवसर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने निर्धारित तिथि तक इस कोर्स में नामांकन के लिए महाविद्यालय से संपर्क कर नामांकन की प्रक्रिया की जानकारी की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version