परिजनों के बीच छाया मातमी सन्नाटा पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित करियत बस्ती वार्ड 12 के निवासी 28 वर्षीय खगेश पासवान की सड़क दुघर्टना में गुरुवार को हरियाणा में मौत हो गयी. सड़क दुघर्टना में हुई मौत की सूचना घर पर मिलते ही परिजनों के बीच मातमी सन्नाटा छा गया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक खगेश पासवान चार-पांच माह पूर्व घर से हरियाणा मजदूरी करने गया था. इस दौरान मृतक हरियाणा के अंबाला जिला में एक किसान के यहां मजदूरी का काम करता था. जहां वह काम समाप्त होने पर गुरुवार को अंबाला से कर्णाल जिला स्थित रामानी गांव टेंपौ से जा रहा था. उसी दौरान सड़क पर बगल से गुजर रहे डाक पार्सल ट्रक से ठोकर लगने के कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय तराबरी थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त करके चालक को हिरासत में लेकर शव को कब्जा में लिया तथा मोबाइल पर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को देते हुए अपनी उपस्थिति में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया. परिजनों ने बताया कि हरियाणा से मृतक के अन्य साथी शुक्रवार को एंबुलेंस से शव को लेकर घर के लिए चले हैं. मृतक खगेश पासवान दो भाई में सबसे छोटा था. बड़ा भाई मुकेश पासवान गांव में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. खगेश की मौत की सूचना मिलते ही पिता बुच्ची पासवान एवं मां त्रिफुल देवी, पत्नी काजल देवी, पुत्र अमरेंद्र, आदित्य का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है