स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू पतरघट. जम्हरा पंचायत स्थित नया टोला बस्ती स्थित वार्ड छह में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से लगीं आग की चपेट में आकर स्थानीय टेंट संचालक का 5 लाख से अधिक का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि देर रात टेंट संचालक रामचंद्र महतो पिता महावीर महतो अपने घर में खाना खाकर सोने चलें गये थे. उसी दौरान रात के लगभग दो बजे के आसपास उनके घर में आग लग गयी. जिसमें सारा सामान धू धूकर जल रहा था. घर में लगी आग को देख आस पड़ोस के लोग चीखने चिल्लाने लगे. तब जाकर उन लोगों की नींद खुली. पीड़ित टेंट संचालक रामचंद्र महतो ने बताया कि आस पड़ोस के स्थानीय ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से लगी आग पर काबू पाने का हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन आग की भयावहता को देख सबका धैर्य जबाव दे गया. जिसके बाद पंपसेट सहित चापाकल एवं पोखर के पानी से लगी आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर घर में रखा सामान टेंट, तिरपाल, साउंड सिस्टम, तार, होल्डर, पंखा, बांस, बिजली का सामान सहित अन्य चीज जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया धीरेंद्र महतो, मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार, सरपंच दीपक कुमार सहित अन्य के द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाए जाने का भरोसा दिलाया. इस बाबत सीओ राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें भी घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि संबंधित राजस्व कर्मचारी को घटना के संबंध में विस्तृत जांच कर अविलंब जांच प्रतिवेदन ससमय कार्यालय में समर्पित किए जाने का निर्देश दिया गया है. फोटो – सहरसा 08 – आग में जला सामान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है