18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1950 में बना राजकीय बुनियादी विद्यालय कोसी में हो रहा विलीन

1950 में बना राजकीय बुनियादी विद्यालय कोसी में हो रहा विलीन

हाटी पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय के दो मंजिला भवन में लगा कटाव,नदी में विलीन होने के कगार पर विद्यालय,मुखिया ने कहा, जल संसाधन विभाग की लापरवाही के कारण विद्यालय कटकर नदी में हो रहा विलीन नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली कोसी नदी के जलस्तर में कमी के साथ कटाव बढ़ता जा रहा है. बिहार की शोक कहे जाने वाले कोसी नदी में तेजी से हो रहे कटाव के कारण रविवार की सुबह हाटी पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय का दो मंजिला भवन कटकर विलीन होने के कगार पर है. दो मंजिला भवन से सटे छत्तदार रसोई घर कटकर नदी में विलीन हो गया. वहीं दो मंजिला भवन कटकर विलीन होने के कगार पर है. कटाव का उग्र रूप देखने से लगता है कि 24 से 36 घंटे में दो मंजिला भवन नदी में विलीन हो जायेगा. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराया गया. जिस कारण राजकीय विद्यालय का भवन में कटाव लग गया है. हालांकि विद्यालय से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर नदी बह रही थी. लेकिन उग्र कटाव के कारण विद्यालय विलीन हो रहा है. स्थानीय शिवनंदन यादव ने बताया कि हाटी पंचायत के निवासी आरटी सिंह तत्कालीन डीएम हुआ करते थे. गांव के लोगों के बच्चे शिक्षित हो, इसलिए चार एकड़ विद्यालय को जमीन दान में दी थी. लेकिन अब कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर हाटी पंचायत के बुनियादी विद्यालय के दो मंजिला भवन में कटाव का कहर जारी है. कटाव जिस गति से हो रहा है कहना मुश्किल है कि विद्यालय का अस्तित्व बच पायेगा. पंचायत के मुखिया फुलेश्वर सादा ने बताया कि प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग की लापरवाही के कारण आज बुनियादी विद्यालय की यह स्थिति बनी हुई है. स्थानीय समाजसेवी दीवाना सिंह ने बताया कि जैसे शुरू में कटाव जारी हुआ. जल संसाधन विभाग अगर तत्परता के साथ कार्य करती तो यह दिन देखना नहीं पड़ता. विद्यालय कटकर नदी में विलीन नहीं होता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें