सरकार रसोईया के साथ कर रही भेदभाव
सरकार रसोईया के साथ कर रही भेदभाव
एमडीएम रसोईया यूनियन की हुई बैठक सहरसा. एमडीएम रसोईया यूनियन की एक दिवसीय बैठक रविवार को जिला कार्यालय शारदा नगर बटराहा में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने की. बैठक को संबोधित करते एमडीएम रसोईया यूनियन के नेता व्यास प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार रसोईया के साथ भेदभाव कर रही है. रसोईया विद्यालय में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक काम करते हैं. लेकिन उनके एवज में मात्र 1650 रुपया देती है. लेकिन हमारी मांग है कि रसोईया को कम से कम जीवन लायक 18 हजार दिया जाये. दस माह के बदले 12 माह का नियमित भुगतान किया जाये. वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांगों को सरकार ने पूरा नहीं किया तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे. मौके पर गीता देवी, मुन्नी देवी, सीता देवी, निर्मल कुमार, विनोद यादव, कैलाश स्वर्णकार, विंदेश्वर सादा, अनिता देवी, अमिना खातून सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है