युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए सरकार कर रही व्यापक प्रबंधः मंत्री रत्नेश सादा

बिहार के विकास के लिए तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 6:27 PM

जिला स्तरीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का हुआ आयोजन507 अभ्यर्थियों का हुआ चयन सहरसा श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा मंगलवार को राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पूरब बाजार प्रांगण में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेला का उद्घाटन मंत्री रत्नेश सादा, सदर विधायक डाॅ आलोक रंजन, उप निदेशक निशांत कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इसके पूर्व सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस रोजगार मेला में 30 नियोजन कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाकर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया. इस मौके पर मंत्री रत्नेश सादा ने रोजगार के लिए आये सभी अभ्यर्थियों का हार्दिक स्वागत किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री एवं राज्य में मुख्यमंत्री की ओर से देश के विकास व बिहार के विकास के लिए तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है. रोजगार एवं नौकरी का दूसरा नाम है नीतीश कुमार. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा अब तक 32 लाख नौकरी एवं रोजगार दिया गया है. इस वित्तीय वर्ष में दूसरी बार नियोजन मेला का आयोजन किया गया है. पहले लगाये गये नियोजन मेला में 542 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया. इस बार और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है, तब से लेकर अब तक एक तरफ सूबे का तीव्र विकास हो रहा है तो दूसरी तरफ बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को प्रशिक्षित कर विभिन्न कंपनी के माध्यम से रोजगार देने का काम कर रही है. उन्होंने अभ्यर्थियों से काफी सोच समझकर सभी बातों से अवगत होकर कंपनी ज्वाइन करने की सलाह दी. उपनिदेशक निशांत कुमार सिन्हा ने कहा कि परिवार को सुखी रखना समृद्धि जीवन को बनाने के लिए अपने योग्यता अनुसार सक्षम पद पर आवेदन कर अपना भविष्य बनायें. साथ ही बिहार सरकार द्वारा दशरथ मांझी उद्यमी संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बने. सहायक निदेशक भरतजी राम ने कहा कि बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग की तरफ से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बेरोजगार युवक-युवतियां को अवसर प्रदान किया जा रहा है. जिला स्तरीय इस रोजगार मेले में कुल 30 विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया. कुल 1123 अभ्यर्थियों ने अपना बायोडाटा समर्पित किया. जिसमें 507 लोगों का चयन किया गया. इस मेले में सात विभागीय स्टाॅल लगाये गये एवं 170 अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया गया. उन्होंने बताया कि 19 चयनित अभ्यर्थियों को स्टडी कीट एवं तीन अभ्यर्थी को टूल कीट अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया. मौके पर दीपक सिंह, प्रो वेद प्रकाश, जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता कुमारी, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, जदयू वरिष्ठ नेता आनंदी मेहत, कमल गुप्ता, हरदेव कुमार, पिंकू मंडल, शंभु दास, मुकेश झा, पप्पू झा, अबू बकर मुन्ना, जय सिंह, शमशाद आलम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version