युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए सरकार कर रही व्यापक प्रबंधः मंत्री

युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए सरकार कर रही व्यापक प्रबंधः मंत्री

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 6:48 PM

जिला स्तरीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का हुआ आयोजन 452 अभ्यर्थियों का हुआ चयन सहरसा. श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा गुरुवार को जिला स्कूल मैदान में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेला का उद्घाटन मंत्री रत्नेश सादा, महिषी विधायक गुंजेश्वर साह, नगर निगम महापौर बैंन प्रिया, प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्राचार्य जिला स्कूल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इसके पूर्व सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया. साथ ही सीनियर सेकेंडरी डीपीएस के छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. रोजगार मेला में 30 नियोजन कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाकर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया. इस इस अवसर पर मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना मुख्यमंत्री का सपना है. इस महत्वाकांक्षी सपना को साकार करने के लिए प्रत्येक जिला में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत इस वर्ष के अंत तक 12 लाख युवाओं को नौकरी एवं 30 लाख लोगों को स्व रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला अवर नियोजनालय के माध्यम से सप्ताह में एक दिन विज्ञापन देकर सभी बेरोजगार युवकों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए सरकार व्यापक प्रबंध कर रही है. प्रत्येक विभाग में रिक्तियां निकालकर बेरोजगारी को दूर किया जा रहा है. वहीं स्वरोजगार के लिए आवश्यक कीट भी उपलब्ध कराया जा रहा है. गरीब एवं निर्धन छात्रों को स्टडी किट प्रदान किया जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री कृत संकल्पित हैं. महिषी विधायक गुंजेश्वर साह ने कहा कि कोसी क्षेत्र अति पिछड़ा क्षेत्र रहने के कारण रोजगार के लिए लोगों को बाहर पलायन करना पड़ता है. अन्यथा लोगों को रोटी एवं कफन की भी समस्या उत्पन्न हो जायेगी. उन्होंने पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे बेरोजगार युवक एवं युवतियों को तकनीकी ज्ञान एवं शिक्षा के लिए तकनीकी प्रशिक्षण कराये जाने की बात कही. महापौर बैन प्रिया ने कहा कि यह रोजगार मेला जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. पहले राज्य स्तर पर इस तरह का नियोजन मेला का आयोजन किया जाता था. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से प्रत्येक जिला में नियोजन मेला लगाया जा रहा है. यह संदेश गांव गांव तक पहुंचना जरूरी है. जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके. उपनिदेशक निशांत कुमार सिन्हा ने कहा कि परिवार को सुखी रखना समृद्धि जीवन को बनाने के लिए अपने योग्यता अनुसार सक्षम पद पर आवेदन कर अपना भविष्य को सावरे. साथ ही बिहार सरकार द्वारा दशरथ मांझी उद्यमी संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बने. सहायक निदेशक भरत जी राम ने कहा कि बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग की तरफ से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बेरोजगार युवक-युवतियां को 20 टूल कीट एवं 59 स्टडी किट प्रदान किया गया है. जो विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में की तैयारी करने में सहायक सिद्ध होगा. मौके पर मुन्नी कुमारी, रानी कुमारी, आयुष कुमार, मिथिलेश कुमार को टूल किट दिया गया. वहीं रोशनी कुमारी, मुस्कान कुमारी सहित अन्य लोगों को स्टडी कीट दिया गया. साथ ही कौशल युवा कार्यक्रम के तहत उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया. उन्होंने बताया कि इस नियोजन मेला में नॉन मैट्रिक से लेकर उच्चतर शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान किया जा रहा है. नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि बिहार सरकार की अवधारणा रोजगार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत इस नियोजन मेला में लगभग दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जिसमें 10 स्थानीय एवं 20 बाहरी कंपनी द्वारा स्टॉल लगाकर युवाओं का चयन किया गया. मेले में कुल 2047 बायोडाटा विभिन्न कंपनियों को प्राप्त हुआ. जिसमें 452 अभ्यर्थियों का मौके पर चयन किया गया. मेले में पांच सरकारी स्टॉल लगाये गये थे. जहां 225 अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version