सहरसा . विज्ञान प्रोद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से पटना में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महोत्सव उमंग में राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के छात्र-छात्राओं व व्याख्याताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व शानदार उपलब्धियां हासिल की. विभिन्न विद्याओं के प्रतियोगिता में संस्थान को तीन स्वर्ण व एक रजत पदक प्राप्त हुआ. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. महोत्सव फैकल्टी कॉर्डिनेटर प्रो कुलशेखर मेहता व प्रो विक्रम कुमार ने बताया कि कैरम प्रतियोगिता में 2023 बैच के छात्र सत्यम कुमार बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता. वहीं दूसरी ओर 2022 बैच की छात्रा रूपाली कुमारी, छात्र कुबेर कुमार झा व 2024 बैच की छात्रा काजल कुमारी ने डिबेट प्रतियोगिता में प्रभावशाली ढंग से अपने विचारों को अभिव्यक्त करते हुए बेस्ट स्ट्रेटजी अवार्ड का खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर संस्थान की महिला व्याख्याताओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से संस्थान के गौरव को बढ़ाया. बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रो ज्योति मणि, प्रो लक्ष्मी केजरीवाल, प्रो.आरती कुमारी, प्रो.रिशु देवयानी, प्रो दीपशिखा ने बैडमिंटन सिंगल एवं डबल दोनों वर्ग में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीता. दूसरी ओर 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रो ज्योति मणि ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते स्वर्ण पदक एवं शतरंज प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया. फैकल्टी कॉर्डिनेटर ने बताया कि इस महोत्सव के लिए संस्थान से 14 छात्र-छात्राओं एवं सात व्याख्याताओं की टीम गयी थी. प्रथम चरण में संस्थान स्तर पर जनवरी में राजकीय पॉलिटेक्निक मधेपुरा में उमंग महोत्सव का आयोजन हुआ था. उस प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता प्रतियोगियों ने राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया एवं अपनी शानदार सफलता से संस्थान को गौरवांवित किया. इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने उमंग महोत्सव में छात्र-छात्राओं एवं व्याख्याताओं की उपलब्धियों पर खुशी जताते जीत की बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही संस्थान के अन्य व्याख्याताओं ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते सभी को शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है