माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के सामने दिया धरना सत्तरकटैया . भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं ने हक दो- वादा निभाओ अभियान के तहत 95 लाख महागरीब परिवारों को दो लाख रुपये की सहायता राशि देने, वार्षिक 72 हजार रुपया से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने, सबको पक्का मकान, दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने, मनरेगा में लूट-खसोट व फर्जी निकासी पर रोक लगाने, मजदूरों को दो सौ दिन काम व छह रूपये दैनिक मजदूरी देने सहित अन्य मांगो को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सत्तर कटैया के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया और मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व माले युवा नेता कुंदन यादव, मुकेश कुमार, बमभोली सादा, सागर कुमार शर्मा आदि नेताओं ने किया. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि बिहार के महागठबंधन सरकार ने जातीय जनगणना कराकर एक आंकड़ा पेश किया. जिसमें पूरे बिहार में 95 लाख परिवार यानी 34 प्रतिशत आबादी महागरीब है. जो छह हजार रुपया से कम आमदनी पर जीवन जी रहे हैं. सरकार ने ऐसे परिवारों को दो लाख रुपया रोजगार के लिए देने का वादा किया था. लेकिन भाजपा के साथ सत्ता में जाने के बाद आय प्रमाण पत्र के नाम पर टालमटोल कर रही है. भाकपा माले सरकार द्वारा घोषित दो लाख रुपया सहायता देने की बात को मोदी सरकार के तरह जुमला नहीं बनाने देगी. वहीं दूसरी तरफ सरकार ने 2022 तक अभी गरीबों को पक्का मकान देने और भूमिहीनों को आवासीय जमीन देने का वादा किया था. लेकिन आज लाखों गरीब भूमि व आवास विहीन है और किसी तरह तटबंध, सड़क किनारे, नहर, नदी के मुहाने पर झोपड़ी बनाकर रहने को बेबस हैं. इसलिए हमारी मांग है सरकार सभी गरीबों को रोजगार, आवास, भूमिहीनों को जमीन व पक्का मकान दे. सभा को भाकपा माले नेता विक्की राम, संतोष राम, अशोक कुमार सुमन, जमीर आलम, बुलंती देवी, हरिवल्लभ सहित अन्य पार्टी नेताओ ने संबोधित किया. प्रदर्शन में माले नेत्री बुलंती देवी, मो निजामुद्दीन, गुनेश्वर राम, राजन सादा, नरेश राम, उमेश शर्मा, हंसराज कुमार, रमेश शर्मा, मीरा देवी, संजू देवी, आशा देवी सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है