प्रखंड कार्यालय परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना नवहट्टा. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास प्राधिकार लागू करने की सरकार से मांग करते हुए आये दिन बाढ़ में लोगों को हुए नुकसान से शत प्रतिशत आपदा राशि व फसल क्षतिपूर्ति सहित अन्य लाभ देने की मांग की. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव की अध्यक्षता में धरना को कांग्रेस नेता तारानंद सादा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की दोहरी नीति है. जिस कारण कोसी पीडित लोगों की अनदेखी की जाती है. कोसी के स्थायी निदान एवं कोसी विकास प्राधिकरण लागू करने पर सरकार विचार करें. कोसी के स्थायी निदान का रास्ता जब तक नहीं निकलेगा. तब तक यहां के लोगों का जनजीवन तबाह ही रहेगा. बीते दिन पहले में सरकार द्वारा बाढ़ आपदा राशि एवं फसल क्षतिपूर्ति राशि सहित अन्य जो लाभ देने के आया, वह शत प्रतिशत वास्तविक लाभुक तक नहीं पहुंच पाया. धरना में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा सहित जिले व प्रखंड के कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है