13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरियाही पंचायत के लिए ग्राम सभा का हुआ आयोजन

शनिवार को ग्राम पंचायत बरियाही मुखिया संगीता कुमारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.

कहरा. शनिवार को ग्राम पंचायत बरियाही मुखिया संगीता कुमारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में जीपीडीपी के तहत वित्तीय वर्ष 25-26 के लिए ग्राम विकास योजना तैयार की गयी. 15वीं वित्त व 16वीं वित्त से यात्री शेड, गली निर्माण, नाली निर्माण, छठ घाट निर्माण, सार्वजनिक कुआं मरमती, सामुदायिक भवन की मरम्मति सहित वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता से ओडीएफ प्लस की घोषणा व मनरेगा संबंधित विभिन्न योजनाओं पर विचार विमर्श कर योजनाओं के क्रियान्वयन व गति लाने के लिए विचार विमर्श व सर्वसम्मति से विभिन्न योजनाओं को पास किया गया. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि गणेश गौरव पान ने कहा कि पंचायत सबसे निचली इकाई होती है और आम लोगों की समस्या मुखिया के पास लोग आसानी से रखते हैं और उनका निवारण ग्राम पंचायत स्तर पर ही लोगों को मिलना प्राथमिकता है. इस मौके पर वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार झा, चंदन कुमार झा, देवेंद्र कुमार तांती, सुनील कुमार यादव, पंचायत सचिव पंचायत सोनाली सहगल, रोजगार सेवक मनोरंजन कुमार सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक आलोक राज सहित अन्य कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे. फोटो – सहरसा 17 – बैठक में मौजूद मुखिया सहित अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें