टीपीडीएस गोदाम पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने दिया एक दिवसीय धरना
टीपीडीएस गोदाम एवं डीलर के गोदाम में रखे अनाज का जांच आवश्यक है.
डीएम के नाम मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन सत्तरकटैया राशन कार्डधारियों को सड़़ा गला अनाज देने, कालाबाज़ारी एवं लूट-खसोट के खिलाफ महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने टीपीएस गोदाम पर बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया. राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते राजद जिलाध्यक्ष प्रो मो ताहिर ने कहा की सीएमआर चावल की गुणवत्ता की जांच एवं गड़बड़ी करने वाले पर कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए. टीपीडीएस गोदाम एवं डीलर के गोदाम में रखे अनाज का जांच आवश्यक है. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य खाद्य निगम एवं जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा राशन कार्डधारियों को सड़ा गला अनाज देने, राशन में कालाबाजारी, कमीशनखोरी एवं लूट-खसोट के विरुद्ध डीएम के नाम सात सूत्री मांगों से संबंधित स्मार पत्र मौजूद मजिस्ट्रेट को सौंपा एवं तत्काल कार्रवाई की मांग करते सड़़ा व घटिया अनाज के वितरण पर रोक लगाने, खाद्य निगम में व्याप्त संगठित भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने, राशन कार्डधारियों को गुणवत्तापूर्ण अनाज का वितरण करने, क्वालिटी कंट्रोलर के उपर जांच टीम गठित कर कार्रवाई करने, सीएमआर चावल के गुणवत्ता की जांच व गड़बड़ी करने वाले पर कठोर कार्रवाई करने, घटिया अनाज मामले में लापरवाह बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक सहित अधिकारी के ऊपर कार्रवाई करने की मांगें की. धरना-प्रदर्शन को राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर, माले नेता कुंदन यादव, विक्की राम, राजद नेता सरोज कुमार यादव ने संबोधित किया. धरना में माले नेता अशोक कुमार सुमन, युवाध्यक्ष विवेक कुमार रिंकू, मुकेश कुमार यादव, बिर्जुन भारती, सुचिद्र चौपाल, महेंद्र पासवान, हरि यादव, अरुण यादव, माले नेता सागर कुमार शर्मा, जमीर आलम, बुलंती देवी, मीणा देवी, जब्बार आलम, गणेश पंडित, वार्ड आयुक्त अंजय यादव सहित अन्य मौजूद थे दूध की गाड़ी ने पीछे से ट्रक में मारी टक्कर, चालक एवं खलासी जख्मी सत्तरकटैया सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग पर बेला के पास बुधवार को एक ट्रक में पीछे से दूध कंपनी की गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिसमें चालक व खलासी दोनों जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहरा पुलिस पहुंची एवं दोनों जख्मी को पीएचसी में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है