संतमत सत्संग का हुआ भव्य आयोजन, गरीबों के बीच बांटे कंबल

नगर निगम क्षेत्र के हकपाड़ा में शुक्रवार को संतमत सत्संग का भव्य आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 6:51 PM

सहरसा. नगर निगम क्षेत्र के हकपाड़ा में शुक्रवार को संतमत सत्संग का भव्य आयोजन किया गया. मीडिया प्रभारी चंदन वर्मा ने बताया कि महर्षि मेंहीं ह्रदय धाम चंदौर सौरबजार से पधारे स्वामी अनुभवानंद महाराज, स्वामी ज्ञानी महाराज व अन्य साधु संत शामिल हुए. सत्संग में सभी साधु संत का प्रवचन, ग्रंथ पाठ, भजन-कीर्तन व सद्गुरु महाप्रसाद का आयोजन किया गया. साथ ही सैकड़ों गरीबों के बीच मंटू कुमार द्वारा कंबल वितरण व हेम कुमार द्वारा सत्संग व सद्गुरु महाप्रसाद का आयोजन किया गया. सत्संग का आयोजन हकपाड़ा के समाजसेवी स्व दीपनारायण राम सेवानिवृत्त काडा विभाग की स्मृति में किया गया. सत्संग के आयोजन में जिला संतमत सत्संग अध्यक्ष हरिनारायण राम, हेम कुमार, लता भारती, अरविंद भारती, मंटू कुमार, रंजन निराला, बबलू कुमार व अन्य सक्रिय रहे. फोटो – सहरसा 06 – प्रवचन करते महात्मा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version