दीपावली से पहले ऑटोमोबाइल्स बाजार ने पकड़ी रफ्तार सिमरी बख्तियारपुर. दीपावली और धनतेरस से पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर में खरीदारी का उल्लास दिखाई देने लगा है. जिले में सितंबर के मुकाबले इस सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है, आसान फाइनेंस की सुविधा और नये-नये मॉडल्स के अलावा आकर्षक उपहार ने दीपावली के उत्साह को बढ़ा दिया है. जिले के शो रूम में गाड़ियों की खरीद के लिए ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है. दीपावली और धनतेरस के लिए लोग बुकिंग करवा रहे हैं. अक्तूबर माह में जिले के शोरूम में अब तक ढाई हजार से अधिक बाइक और कार बुक किये जा चुके हैं. धनतेरस पर इन सभी ग्राहकों को उनकी गाड़ी की चाबी सौंप दी जायेगी. बाइक शो रूम वाले दे रहे है ट्रॉली बैग फ्री धनतेरस पर ऑटोमोबाइल बाजार में काफी धूम है. ऑटोमोबाइल क्षेत्र के व्यापारियों के मुताबिक इस बार बाजार में पिछली बार की अपेक्षा 5-10 फीसदी तक उछाल रहेगा. ऑटोमोबाइल सेक्टर में बाइक की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग हो रही है, बड़ी संख्या में ग्राहक अपनी पसंद की बाइक बुक करा रहे हैं. फेस्टिव सीजन को लेकर दोपहिया वाहन में ऑफरों की बौछार चल रही है. कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज व स्क्रैच कूपन में निश्चित उपहार भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. शो रूम प्रबंधकों की माने में तो अब तक लगभग 1000 बाइकों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. सिमरी बख्तियारपुर के एक बाइक शो रूम प्रबंधक ने बताया कि वह हर बाइक की खरीद पर एक ट्रॉली बैग और हेलमेट फ्री दे रहे हैं. धनतेरस में सड़क पर उतरेंगी सैकड़ों बाइक इस बार धनतेरस के मौके पर सहरसा और आसपास के इलाके में आठ हजार से अधिक बाइक सड़क पर उतरेगी. फेस्टिवल के मौके पर विभिन्न शोरूम में बाइक की खरीदारी पर हेलमेट और निश्चित उपहार के अलावा एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. लोग धनतेरस के शुभ दिन को लेकर गाड़ियों की पेमेंट करने के बाद अपनी डिलीवरी लेने का इंतजार कर रहे हैं. छोटे कार से लेकर एसयूवी की होंगी खरीदारी धनतेरस के मौके पर कार से लेकर एसयूवी तक की डिमांड देखी जा रही है. माना जा रहा है कि दीपावली के दौरान 200 से ज्यादा चार पहिया वाहन बाजार में उतरेंगे. स्थिति ऐसी है कि बुकिंग के अनुसार कंपनी से वाहनों की सप्लाई नहीं मिल पा रही है. पुराना स्टाॅक बुक हो चुका है. नये वाहनों की सप्लाई में समय लगेगा. इसलिए ग्राहकों को दीपावली के बाद वाहन देने की बात शो रूम वाले कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है