किराना दुकानदार की गोली मार कर हत्या
जख्मी दुकानदार को आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया
गौसपुर गांव का था रहने वाला, गांव के ही कुछ युवकों के साथ किसी बात को लेकर हुआ था विवाद घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी सिमरी बख्तियारपुर / सलखुआ बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ थाना अंतर्गत गोरियारी चौक के समीप बुधवार को दिन के ग्यारह बजे के करीब अज्ञात बदमाशों ने एक किराना दुकानदार को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोग इधर उधर भागने लगे. गंभीर रूप से जख्मी दुकानदार को आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्वजनों सहित आसपास के लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में जुट गयी. घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, बख़्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन, सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार, बख़्तियारपुर थाना पुलिस सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल अस्पताल पहुंचे व शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. पुरानी रंजिश के कारण बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात बतायी जा रही है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा सहित लाठी-डंडा बरामद किया है. इधर घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. मृतक सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत के गोरियारी गांव के वार्ड संख्या दस निवासी लक्ष्मी यादव का 35 वर्षीय पुत्र रंजीत यादव था. घटना के संबंध में मृतक रंजीत यादव के मौसेरे भाई अशोक यादव ने बताया कि मंगलवार को गौसपुर गांव के ही कुछ युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद स्थानीय पुलिस भी आयी थी. जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह दोनों को समझाबुझा कर मामले को शांत करा दिया था. वहीं बुधवार को उसका मौसेरा भाई रंजीत बहियार से अपनी बाइक से घास लेकर लौट रहा था. इसी दौरान गोरियारी चौक के समीप कुछ युवक घेरकर उसके साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान रंजीत किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकल गया. थोड़ी देर बाद रंजीत अपनी बाइक लेने आ रहा था कि थोड़ी दूर आने पर फकर से सभी युवक रंजीत को घेरकर मारपीट करने लगा. इस दौरान मारपीट कर रहे युवकों में से किसी ने हथियार निकाल रंजीत के पीठ पर गोली मार दी. गोली लगते ही रंजीत घटनास्थल पर ही गिर गया. जिसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये. आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी रंजीत को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां कुछ देर बाद चिकित्सकों ने जांच के बाद रंजीत को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. स्वजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. स्वजनों ने कहा कि अगर समय से इलाज शुरू किया जाता तो रंजीत की जान बचायी जा सकती थी. इधर घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम ने पहुंच कर जांच की. इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना को लेकर एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है. बदमाशों के संभावित ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. प्रथम दृष्टया पुराने विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. पुलिस हरेक पहलुओं पर बिंदुवार जांच कर रही है. जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है