बिहार में बढ़ता खेल एवं सहरसा में रेंगता खेलः रोशन सिंह

जिला खेल कार्यालय की उदासीनता के कारण जिले में खेलकूद का विकास लगभग ठप हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 6:45 PM

सहरसा

बिहार में खेल का विकास हो रहा है. लेकिन सहरसा जिले में खेल का विकास अवरुद्ध है. यह बातें जिला गैर सरकारी खेलकूद संघ सचिव सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष रोशन सिंह धोनी ने कही. उन्होंने कहा कि जिला खेल कार्यालय की उदासीनता के कारण जिले में खेलकूद का विकास लगभग ठप हो गया है. पूर्व मंत्री सह विद्यायक डॉ आलोक रंजन एवं कई सारे पूर्व जिलाधिकारी के प्रयास से जिले में एथलेटिक्स का एकलव्य आवासीय परिशिक्षण केंद्र आवंटित किया गया. जिसके लिए उपयुक्त राशि भी नवंबर 2023 में जिला खेल कार्यालय को दर गयर. लेकिन उसका उपयोग उपर्युक्त समय पर नहीं करके मार्च में जिला खेल कार्यालय द्वारा उस राशि को वापस कर दिया गया. जो राशि आज तक वापस नहीं आयी है. ऐसी स्थिति में नियमानुसार एकलव्य केंद्र रद्द भी किया जा सकता है जो काफी दुखद है. इसके लिए जिलाधिकारी को भी पूर्व में आवेदन दिया था. जिलाधिकारी ने भी इस केंद्र को अविलंब चालू करने का निर्देश जिला खेल कार्यालय को दिया था. लेकिन जिला खेल कार्यालय के टाल मटोल रवैया के कारण आज तक यह सेंटर प्रारंभ नहीं हुआ. जिला कुश्ती एवं भारोत्तोलन संघ सचिव हरेंद्र नारायण सिंह मेजर, क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री अंशु मिश्रा, जिला तैराकी संघ सचिव चंदन कुमार, जिला साइकिलिंग संघ सचिव दर्शन कुमार गुड्डू ने कहा कि पूरे बिहार के लगभग 25 जिलों में खेल भवन सह व्यायाम शाला बनकर तैयार है. सहरसा मेंं व्यायाम शाला को बने चार साल हो गए. कई बार जिला खेल कार्यालय एवं जिलाधिकारी को आवेदन के बावजूद आज तक जिला खेल कार्यालय की निष्क्रियता के चलते खेल भवन में ना ही जिम चालू हुआ ना ही भारोत्तोलन. जिम में लगभग 50 फीसदी उपस्कर रबड़ के बने होते हैं. उपयोग नहीं होने पर वह खराब हो सकते हैं. जिला भारत्तो्लन संघ सचिव हरेंद्र नारायण सिंह मेजर ने कहा कि वेट लिफ्टिंग का शानदार प्लेटफार्म भी खेल भवन के अंदर बने व्यायाम शाला में तैयार है. लेकिन खिलाड़ियों को प्रतिदिन अभ्यास की सुविधा नहीं मिल पा रही है जो काफी दुखद है. जिला टेबल टेनिस संघ अध्यक्ष विवेक विशाल, जिला वुशु संघ सचिव मनीष कुमार, जिला योग संघ सचिव अमन कुमार सिंह एवं जिला कबड्डी संघ के सचिव आशीष कुमार ने कहा कि खेल भवन को बने चार साल हो गया. यहां कबड्डी, कुश्ती, वुशु के मेट, टेबल टेनिस बोर्ड खेल विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन पिछले चार वर्षों से उसे खेल भवन में खेल अभ्यास की अनुमति नहीं है. जिसके चलते कुछ खेल उपस्कर रखे रखे खराब हो रहे हैं एवं खिलाड़ियों को भी सुविधा नहीं मिल रही है. कई बार जिलाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी से इस संदर्भ में चर्चाएं की गयी. लेकिन जिला खेल कार्यालय की निष्क्रियता के चलते जिला में खूबसूरत बना खेल भवन भी धूल फांंक रहा है. जिला बैडमिंटन संघ सचिव रणवीर सिंह राजा ने कहा कि इंडोर स्टेडियम जो की सुचारू रूप से चल रहा था. जिसमें नियमित अभ्यास करने वाले खिलाड़ी जिला खेल कार्यालय को एक सौ एवं तीन सौ की राशि भुगतान कर वहां अभ्यास करते हैं. लेकिन पिछले एक साल से इंडोर में किसी प्रकार की साफ सफाई जिला खेल कार्यालय द्वारा नहीं कराई जा रही है. जिससे वहां भी स्थिति बहुत खराब है. इस विषय पर जिला खेल कार्यालय को कई बार लिखित एवं मौखिक आवेदन संघ के द्वारा दिया गया. लेकिन खेल कार्यालय के द्वारा अब तक किसी भी प्रकार का प्रयास भी नहीं किया गया. वहीं स्टेडियम की चारदीवारी का काम भी जिला खेल कार्यालय के सक्रियता की कारण अधूरा है. जिला में थोड़ा बहुत भी खेल जिंदा है तो वह विभिन्न संघो द्वारा व्यक्तिगत किए जा रहे प्रयासों से खिलाड़ी ग्रामीण स्थलों से निकलकर राष्ट्रीय स्तर तक अपना परचम लहरा रहे हैं. श्री धोनी ने कहा कि गुरुवार को राजगीर में सहरसा की प्रीति कुमारी को कुश्ती के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल प्राप्त करने के कारण बिहार सरकार द्वारा खेल सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version