50 हजार का इनामी अपराधी गुणसागर यादव गिरफ्तार

50 हजार का इनामी अपराधी गुणसागर यादव गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 6:40 PM

एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बदमाश गिरफ्तार 8 माह से फरार बदमाश पर दर्ज है 10 से ज्यादा विभिन्न प्रकार के मामले सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) . बिहार एसटीएफ व स्थानीय सोनवर्षाराज पुलिस ने गुरुवार रात गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी कर सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के विराटपुर – चंडी स्थान सड़क मार्ग से 50 हजार का इनामी बदमाश गुणसागर यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश पर 8 से अधिक मामले दर्ज हैं. शुक्रवार को बख्तियारपुर थाना में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेसवार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया गुरुवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी गुणसागर यादव को विराटपुर से चंडी स्थान सड़क मार्ग में देखा गया है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनवर्षाराज पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गया अपराधी लूट, आर्म्स एक्ट मामले में करीब 8 माह से फरार था और पुलिस को इसकी तलाश थी. गिरफ्तार किया गया कुख्यात अपराधी सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के जम्हरा गांव का रहने वाला है. उस पर सोनवर्षाराज थाना में कई मामले दर्ज हैं और सहरसा पुलिस द्वारा इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. हालांकि पकड़े गये अपराधी के पास से हथियार बरामद नहीं हुआ है. गिरफ्तार अपराधी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन, सोनवर्षा राज पुलिस मौजूद रहे. अवैध सिरप के साथ एक गिरफ्तार नवहट्टा. थाना क्षेत्र के चंद्रायण से एक युवक को पुलिस ने 36 बोतल अवैध सिरप के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रायण निवासी श्याम सुंदर यादव को 36 बोतल अवैध सिरप के साथ एसआई प्रमोद कुमार ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version