सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन श्रद्धालु घायल
बनगांव थाना क्षेत्र के बनगांव-बलुआहा मुख्य सड़क के गोरहो पुल के समीप हुई दुर्घटना
कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के बनगांव-बलुआहा मुख्य सड़क के गोरहो पुल के समीप शनिवार को घने कोहरे के कारण एक काले रंग की स्कार्पियो सामने से आ रहे एक टैंक लौरी नंबर बीआर 19 जीए 6709 से टकरा गयी. इसमें सवार लगभग आधा दर्जन ड्राइवर सहित महिला और पुरुष जख्मी हो गये. घटना में सभी को मामूली चोट लगी. फिर भी स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए बरियाही स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. घटना की जानकारी मिलने पर बनगांव थाना पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त स्कार्पियो और टैंक लौरी को कार्रवाई के लिए अपने कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार सभी स्कार्पियो सवार कुंभ स्नान कर अपने घर लालगंज लौट रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है