मनन मिश्रा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर जताया हर्ष

उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता व बार काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा को बिहार से राज्य सभा सांसद उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने जश्न मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:25 PM

प्रतिनिधि, सहरसा. उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता व बार काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा को बिहार से राज्य सभा सांसद उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने जश्न मनाया. जिला संयोजक अखिलेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता व आईटी सेल मीडिया प्रभारी समीर कुमार वर्मा के संचालन में सिविल कोर्ट परिसर में जश्न पार्टी का आयोजन किया गया व एक दूसरे को बधाई दी. श्री मिश्रा मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के तिवारी खरेया गांव के निवासी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राज्यसभा की नौ सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी. इस सूची में एक नाम मनन कुमार मिश्रा का भी है. इस मौके पर सुपौल जिला प्रभारी ब्रजेश कुमार, भाजपा विधि प्रकोष्ठ सहरसा के कमल किशोर श्रीवास्तव, दिनेश मोदी, योगनंदन यादव, समीर कुमार वर्मा, बिनोद कुमार सिंह, रामबल्लब कुमार, चंदन कुमार, हरिनंदन सिंह, नितीश कुमार सिंह, शंभू प्रसाद गुप्ता, राजेश कुमार राजू, बचनेश्वर पाठक, वेदानंद पासवान, विजय लता, सोनम ठाकुर, बबीता कुमारी, अंशु कुमारी, एकता झा, मधु देवी, रंजना झा, बरूण कुमार, केशवाचार्य, शशि गुप्ता सहित अन्य अधिवक्ता ने हर्ष व्यक्त कर एक दूसरे को शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version