प्राचार्य पर लगे आरोप की जांच को पहुंची गठित टीम

छात्राओं द्वारा लगाये गये आरोप की जांच को लेकर गठित तीन सदस्यीय जांच टीम गुरुवार को एएनएम स्कूल पहुंची

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 7:34 PM

जांच टीम ने लगाये गये आरोप की जांच कर रिपोर्ट एसडीओ को सौंपेगी सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद स्थित सरकारी एएनएम स्कूल के प्राचार्य प्रियंका कुमारी पर स्कूल की छात्राओं द्वारा लगाये गये आरोप की जांच को लेकर गठित तीन सदस्यीय जांच टीम गुरुवार को एएनएम स्कूल पहुंची. जांच टीम में शामिल कार्यपालक दंडाधिकारी नीतेश कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र आर्य और राजस्व अधिकारी खुशबू कुमारी ने छात्राओं द्वारा प्राचार्य पर लगाये गये आरोप मामले में पूछताछ की. इस दौरान जांच टीम ने जिला पदाधिकारी को दिए गये 51 छात्राओं द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन के आलोक में सभी छात्राओं को क्रमवार बुलाकर पूछताछ की. हालांकि टीम ने इस संबंध में मीडिया से कुछ भी साझा करने से इंकार करते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट एसडीओ को जल्द सौंप दी जायेगी. इस दौरान प्राचार्य प्रियंका कुमारी सहित छात्राएं व कर्मी मौजूद रहे. 51 छात्राओं ने प्राचार्य पर लगाया था आरोप सरकारी एएनएम स्कूल के 51 छात्राओं ने डीएम के व्हाट्सअप पर स्कूल के प्राचार्य प्रियंका कुमारी पर मनमानी करने, परीक्षा में पास कराने के नाम 30 हजार अवैध राशि एवं प प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के लिए 15 हजार रुपए , छात्रवृति के लिए प्रति छात्र 500 रुपए और यूनिफॉर्म के नाम पर 3 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है.जबकि परीक्षा से पूर्व निर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क के अलावे कुछ भी नहीं लगता है.प्राचार्य द्वारा मांगे गए रुपए ही देने पर उनके द्वारा बिना वजह छात्राओं को परेशान किया जाता है. छात्राओं ने प्राचार्य पर एडमिशन के नाम पर भी 6 हजार रुपए अवैध राशि की मांग किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जबकि डीसीइसीई से पास छात्राओं को सरकारी एएनएम स्कूल में बिना किसी शुल्क के एडमिशन लिए जाने प्रावधान है.इस मामले को लेकर स्कूली छात्राओं द्वारा प्रचार के मनमानी से तंग आकर जिला पदाधिकारी से शिकायत करते हुए मामले में हस्तक्षेप करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी.इस संदर्भ में जांच करने पहुंची टीम ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर एएनएम स्कूल जांच करने पहुंचे हैं और बारी-बारी से छात्राओं से पूछताछ भी की गयी है. जिसकी जांच रिपोर्ट बनाकर अनुमंडल पदाधिकारी को समर्पित कर दिया जायेगा. फोटो – सहरसा 33 – पूछताछ करती टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version