छह घंटे में सफल उद्भेदन कर पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता एक लाख रुपया के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार सहरसा. सदर थाना पुलिस ने सोमवार को एक युवक से हुई एक लाख के लूट मामले का सिर्फ छह घंटे में सफल उद्भेदन कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. वहीं लूटकांड में एक अभियुक्त को एक लाख रुपया के साथ गिरफ्तार किया तो लूटकांड में संलिप्त एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है. कांड के उद्भेदन को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते कहा कि सोमवार को सदर थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरब बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया से नरियार वार्ड नंबर 8 निवासी मो नजीर के पुत्र मो नसीर एक लाख रुपया बैंक से निकालकर अपने घर समय करीब एक बजे जा रहा था. उससे एमएलटी कॉलेज के समीप एक काले रंग की बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी हथियार का भय दिखाकर उसकी जेब से एक लाख रुपया और मोबाइल छीनकर भाग गया. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष द्वारा जिला आसूचना ईकाई की टीम व अन्य पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की गयी. वहीं पीड़ित युवक ने घटना से संबंधित एक आवेदन सदर थाना में दिया. जिसके आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया. उसके बाद पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशानुसार कांड के त्वरित उद्भेदन व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक साइबर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में पीड़ित के बयान में विरोधाभाष पाये जाने पर उससे गहराई से पूछताछ की गयी. जिस पर पीड़ित ने स्वीकार किया कि उसने खुद ही पडयंत्र रचकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया व बताया कि लूट की राशि अपने एक मित्र नरियार वार्ड नंबर 8 निवासी मो मुस्तुक के पुत्र मो नौसाद के घर में छिपाकर रखा है. पुलिस ने जब नौसाद के घर जाकर तलाशी ली तो वहां से एक लाख रुपया बरामद किया गया. वहीं पुलिस ने उक्त युवक से जब वादी के मोबाइल के बारे में पूछा तो उसने बताया कि पहले से सुनियोजित घटना को लेकर उसने उसके मोबाइल से सिम निकालकर एक प्लास्टिक में मोबाइल और सिम को अलग-अलग डालकर घर के पास ही जमा गोबर के अंदर गाड़ दिया है. उसके बाद पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर घटना में संलिप्त वादी और उसके मित्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं टीम में पुनि सह सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि मनीष कुमार, पुअनि गुड्डू कुमार, जिला आसूचना ईकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सहित सदर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है