स्वास्थ्य केंद्र बरियाही अनियमितता के घेरे में, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के बदले सीएचओ चलाते हैं ओपीडी

स्वास्थ्य केंद्र बरियाही अनियमितता के घेरे में

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 6:56 PM

कहरा . बरियाही स्वास्थ्य केंद्र अपने अनियमितता व लापरवाही के कारण अक्सर विवादों में रहा करता है. जिसके कारण क्षेत्र के मरीज अपना सुरक्षित इलाज क्षेत्र के निजी क्लीनिकों में ही कराना पसंद करते हैं. बरियाही स्वास्थ्य केंद्र के अव्यवस्था को लेकर स्थानीय ग्रामीण सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी कई बार प्रशासन से भी लिखित व मौखिक शिकायत की है. लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के कारण बरियाही स्वास्थ्य केंद्र अपने अनियमितता से बाज नहीं आ रहा है. बरियाही स्वास्थ्य केंद्र को करोड़ों की लागत से अत्याधुनिक उपकरणों से लैस भवन का निर्माण तो कर दिया गया है. लेकिन स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मरीजों को सुविधा नहीं दे पा रहे हैं. सोमवार को इलाज कराने पहुंचे क्षेत्र के मरीजों को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर 9.30 बजे तक इंतजार करना पड़ा. लेकिन रजिस्ट्रेशन काउंटर के कर्मी वहां नहीं पहुंचे. 9.30 के बाद रजिस्ट्रेशन कराने के बाद स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी में ड्यूटी लगे प्रभारी के बदले स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित सीएचओ द्वारा इलाज किया जा रहा था. जबकि स्वास्थ्य केंद्र में और भी एमबीबीएस डॉक्टर पदस्थापित हैं. वहीं क्षेत्र के वार्ड पार्षद बिनय बिहारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित कर्मी से निर्धारित कार्य के बदले दूसरा कार्य कराया जाता है जो विधि सम्मत नहीं है. वहीं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के वाहन का इस्तेमाल स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अपने निजी कार्य के लिए करते हैं. बावजूद इन लोगों पर कभी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version