विशेष जागरूकता सह चिकित्सा शिविर का आयोजन सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के बैठ मुशहरी पंचायत अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय मलौधा प्रांगण में मंगलवार को विशेष जागरूकता सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जहां शिविर में पहुंचे करीब 150 मरीजों की स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य संबंधित परामर्श सेवा के अलावा दवा का वितरण किया गया. इस दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विवेकानंद कुमार ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को लेकर जागरूक किया. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण कुमार ने शिविर में पहुंचे मरीजों का बारी बारी से समस्याओं को सुन जांच आदि कर उचित चिकित्सीय सलाह व दवा उपलब्ध करायी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार चंचल, बीसीएम विनोद कुमार शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी व आशा मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है