हाइवा ट्रक ने साइकिल सवार को ठोकर, जख्मी
हाइवा ट्रक ने साइकिल सवार को ठोकर, जख्मी
सौरबाजार. सौरबाजार-पतरघट मार्ग में दुख भंजन नगर के समीप साइकिल सवार 50 वर्षीय व्यक्ति को हाइवा ट्रक ने ठोकर मार दी. जिसमें साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों के द्वारा घटना की जानकारी सौरबाजार थाना को दी गयी एवं साइकिल सवार जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया. गया उधर घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची डायल 112 की पुलिस को वहां मौजूद लोगों ने ट्रक चालक व खलासी को सौंप दिया. डायल 112 की पुलिस ने घटना की तहकीकात करते हुए हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया. साइकिल सवार जख्मी व्यक्ति बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत वार्ड 15 सपहा निवासी रामेश्वर भगत का पुत्र सुशील भगत बताया जा रहा है. जो अन्य दिनों की तरह साइकिल पर समान लादकर आसपास के गांव में फेरी का काम कर अपना परिवार का भरण पोषण करता है. खबर लिखे जाने तक जख्मी की हालत चिंताजनक बतायी जा रही थी. संबंध में एसआई सुबोध सिंह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भेजा है. ट्रक व चालक को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. फोटो – सहरसा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है