अंडर 20 ब्वॉयज 15 सौ मीटर में हिमांशु कुमार रहे प्रथम

अंडर 20 ब्वॉयज 15 सौ मीटर में हिमांशु कुमार रहे प्रथम

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:05 PM

संजीव झा स्मृति जिला एथलेटिक्स मीट का महापौर ने किया शुभारंभ सहरसा. संजीव झा स्मृति जिला एथलेटिक्स मीट का रविवार को उद्घाटन नगर निगम महापौर बैन प्रिया ने स्टेडियम में दीप प्रज्वलित कर किया. जिला एथलेटिक्स संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाले जिला एथलेटिक्स मीट में कुल 280 प्रतिभागियों ने भाग लिया. पहले दिन विभिन्न आयु वर्ग के 155 प्रतिभागियों ने दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया. स्व संजीव झा की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित इस एथलेटिक्स मीट के उद्घाटन पर महापौर ने कहा कि स्व संजीव झा अपने विचारों के लिए, अपने व्यवहारों के लिए आज लोगों के दिल में बसे हुए हैं. जिला एथलेटिक्स संघ इस तरह का आयोजन उनके नाम पर करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि खेल के माध्यम से दे रहा है. वे जिला एथलेटिक्स संघ के सभी सदस्यों को इसके लिए धन्यवाद देती हैं. उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता शशि शेखर सम्राट, अखिलेश कुमार सिंह टूटू, बनगांव नगर परिषद उपाध्यक्ष रूपेश कामत, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा मिश्रा, कुंदन राय, संतोष भगत, बिनय झा, बिपलब रंजन, अंजन मिश्रा, रमन ठाकुर, पंकज ठाकुर, सैयद समी अहमद, शिवेन्द्र सिंह, डूम डूम, अमन कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. जिला एथलेटिक मीट को सफल बनाने में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में बिहार जूनियर एथलीट एथलीट टीम के कोच रोहित राज, शारीरिक शिक्षा शिक्षक सनी सिंह, अरुण भारती, नीतीश मिश्रा, अंशु मिश्रा, सुरेश प्रसाद सिंह, राणा रंजन सिंह, चंदन भारती लगे रहे. कार्यक्रम का संचालन जिला एथलेटिक्स संघ संयोजक अंशु मिश्रा ने किया. साथ ही पारितोषिक वितरण समारोह का संचालन नीतीश मिश्रा ने किया. प्रतियोगिता के अंडर 16 ब्वॉयज 60 मीटर में सोनू कुमार प्रथम, प्रिंस कुमार द्वितीय एवं पियूष राज तीसरे स्थान पर रहे गर्ल्स में आशा कुमारी प्रथम, रिया कुमारी द्वितीय एवं कोमल कुमारी तीसरे स्थान पर रही. अंडर 18 ब्वॉयज एक सौ मीटर में प्रेम कुमार प्रथम, कुमार सत्यम द्वितीय एवं राजा कुमार तीसरे स्थान पर रहे. अंडर 20 ब्वॉयज एक सौ मीटर में सूरज कुमार प्रथम,रूपेश कुमार द्वितीय एवं जीवेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे. अंडर 20 ब्वॉयज दो सौ मीटर में सूरज कुमार प्रथम, रोहन कुमार द्वितीय एवं मो सेफ तीसरे स्थान पर रहे. अंडर 16 ब्वॉयज छह सौ मीटर में सोनू कुमार प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय एवं पियुष कुमार तीसरे स्थान पर रहे. वहीं गर्ल्स में काजल कुमारी प्रथम, छोटी कुमारी द्वितीय एवं चांदनी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. अंडर 20 ब्वॉयज 15 सौ मीटर में हिमांशु कुमार प्रथम, मोहित कुमार द्वितीय एवं सूरज कुमार तीसरे स्थान पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version