शास्त्रीय संगीत से आगाज होगा होली महोत्सव
गोस्वामी लक्ष्मीनाथ होली समारोह में आमंत्रित किया जायेगा
बनगांव गोस्वामी लक्ष्मीनाथ होली समिति का हुआ गठन कहरा रविवार को बनगांव ललित झा बंगला पर ग्रामीणों ने गोस्वामी लक्ष्मीनाथ होली समिति की एक बैठक आयोजित की. पंडित रधुवंश झा के अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी गोस्वामी लक्ष्मीनाथ होली कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए सर्वसम्मति से गोस्वामी लक्ष्मीनाथ होली समिति का गठन किया गया. जिसमें गोस्वामी लक्ष्मीनाथ होली समिति के अध्यक्ष रत्नेश्वर झा, सचिव मिहिर कुमार झा, समिति सदस्य महेश झा, राहुल झा, आनंद झा, मिथिलेश झा, मनोरंजन खां, संजय वत्स, शंकर झा, प्रेमशंकर झा आदि को मनोनीत किया गया. नवनिर्वाचित सचिव मिहिर कुमार झा ने बताया कि इस बार भी होली समिति द्वारा नामचीन शास्त्रीय संगीत से जुड़े कलाकारों द्वारा गोस्वामी लक्ष्मीनाथ होली समारोह में आमंत्रित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है