13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा जा रहा गरीबों को घर

अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा जा रहा गरीबों को घर

सीपीआईएम का पांचवां अंचल सम्मेलन संपन्न, महिषी अंचल सचिव बने शिवशंकर शर्मा सहरसा . भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी महिषी अंचल का पांचवां अंचल सम्मेलन लखनी बाढ़ आश्रय में सोमवार को माकपा जिला मंत्री रणधीर यादव द्वारा पार्टी झंडोत्तोलन से शुरू किया गया. शहीद वेदी पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी. जिसके बाद खुला अधिवेशन डॉ रामरेख यादव की अध्यक्षता में चली. जिसको संबोधित करते माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य विनोद कुमार ने कहा कि डबल इंजन सरकार में पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल है. गरीब भूमीहिन परिवार को पांच डिसमिल जमीन देने के बजाय भूमिहीन परिवार जो सड़क किनारे पोखर किनारे अगर कोई बसे हैं, वैसे गरीबों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा जा रहा है. किसानों काे फसलों का न्यूनतम दाम तक नहीं मिलता है. सरकार पूंजीपतियों के हजारों करोड़ रुपया माफ कर रही है. लेकिन किसान मजदूर का एक रुपया माफ करने को तैयार नहीं है. जब से केंद्र में भाजपा सरकार बनी है, तब से लगातार सरकारी संस्थाओं को कौड़ी के भाव बेचा जा रहा है. देश के अंदर सांप्रदायिक दंगे, सामाजिक नफरत फैलाये जा रहे हैं. माकपा जिला मंत्री रणधीर यादव ने कहा कि जिले के सभी अंचलाधिकारी के पास हजारों भूमिहीन परिवार के लोगों ने बासगीत पर्चा के लिए आवेदन दिया है. लेकिन एक भी पर्चा का वितरण नहीं होना सरकार व प्रशासन की विफलता को दर्शाता है. बेदखल पर्चा धारियों में एक भी पर्चा धारियों को दखल दिहानी नहीं दिया गया है. बाढ़, सुखाड़ व बिजली के स्थायी समाधान के लिए आज तक बराह क्षेत्र में हाई डैम का निर्माण नहीं हुआ. कोसी की बाढ़ को सरकार व प्रशासन अपना चारागाह समझती है. विगत दिनों कोसी में भयंकर बाढ़ आयी तटबंध भी टूटा. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जान माल की अपार क्षति हुई. लेकिन सरकार ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन की तरह मुआवजा दे रही है. उसमें भी बहुत परिवार वंचित हैं. सभी बाढ़ पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा, विस्थापितों को पुनर्वासित नहीं किया गया तो पार्टी बड़ी लड़ाई लड़ेगी. माकपा नेता मिथिलेश कुमार सिंह, दिलीप ठाकुर, कुलानंद कुमार, शिवशंकर शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने खुला अधिवेशन को संबोधित किया. खुलाधिवेशन के बाद प्रतिनिधि सत्र का संचालन रामरेख यादव ने किया. उद्घाटन भाषण पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य बिनोद कुमार ने किया. पार्टी अंचल सचिव दिलीप ठाकुर ने विगत तीन वर्षों का राजनीतिक, सांगठनिक एवं कार्य रिपोर्ट पेश की. जिस पर बहस व कुछ संशोधन के बाद तीनों रिपोर्ट सर्वसम्मति से पारित किया गया. जिला सम्मेलन के लिए 15 प्रतिनिधि का चयन भी सर्वसम्मति से किया गया. तेरह सदस्यीय नयी अंचल कमेटी का गठन किया गया. जिसके अंचल सचिव शिवशंकर शर्मा सर्वसम्मति से चुने गये. स्थानीय समस्याओं को लेकर आगे संघर्ष का निर्णय लिया गया. समापन भाषण पार्टी जिला सचिव रणधीर यादव ने दिया. सम्मेलन में जय जयराम पासवान, दिलीप ठाकुर, रंजीत सादा, मनोज सिंह, शिवशंकर सिंह, बिजय पासवान, दिनेश साह, पंकज कुमार, त्रिभुवन पासवान, ललित राय सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें