माता-पिता का करें आदर और सम्मान
माता-पिता का करें आदर और सम्मान
खोजराहा गांव में हुआ अजमत वालदेन कांफ्रेंस सम्मेलन सलखुआ . प्रखंड के खोजराहा गांव में आजाद हिंद क्लब के पूर्व कप्तान समाजसेवी अब्दुल वुदुद की पत्नी के इसाल सवाब के मौके पर सोमवार की रात अजमत वालदेन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में अमेरिका से आये सैयद औलाद रसूल कुदसी, विशिष्ट अतिथि मौलाना कमर अहमद अशरफी मिस्बाही, नाजिम ए आला जामा अशरफ कुचौछा शरीफ मौजूद थे. आयोजन के मेजबान के रूप में मौलाना रफीक वारिस मिस्बाही ने भाग लिया और कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना सैयद साजिद अशरफ ने की. कांफ्रेंस में सैयद औलाद रसूल कुदसी ने कहा कि माता-पिता का आदर और सम्मान करना चाहिए. मौकै पर मौलाना कमर अहमद अशरफी मेसबाही, नाजिम ए आला जामे अशरफ कछौछा शरीफ ने संबोधित करते हुए कहा कि हर धर्म में माता और पिता की सेवा की जाती है.उन्होंने पवित्र शब्द का जिक्र करते हुए कहा कि माता-पिता को मित्र बनने के लिए कहा जाये, लेकिन उनकी सेवा की जाए, उनके सम्मान की रक्षा की जाए तथा बुढ़ापे में उनका साथ दिया जाये. दादी-नानी को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने कहा कि मां तो मां होती है और बच्चे अपनी मां के ज्यादा करीब होते हैं. इसलिए उन्हें भी अपने दादी-नानी के रिश्ते का ख्याल रखना चाहिए और युवाओं से अपील की कि वे अपने माता-पिता के खाने-पीने को बर्दाश्त करें और उनके लिए प्रार्थना करें. संचालन मौलाना कैसर मिस्बाही उस्ताद दारुल उलूम फैजान वारिस हरेवा ने की व मुजफ्फर अरवी ने नात ख्वान की भूमिका में भाग लिया. विशेष रूप से शामिल होने वालों में सैयद कलाम अशरफ, मौलाना रिजवान अहमद कादरी, अब्दुल वदुद , अरशद मंजर पूर्व पंचायत समिति हरेवा, मनसूरल हसन, मो इनाम वारिस, इंजीनियर मो नकीब आलम, बेलाल अहमद, मुजफ्फर , नेहाल अहमद, हेलाल अहमद, मसूद आलम, मौलाना अकबर अली, मौलाना फजल वारिस मिस्बाही, मौलाना रिजवान अहमद हबीबी, फोजैल अहमद, शफिक वारिस, मो शौकत अली, ताहिर, फारुक, अनीस, सरफराज आलम, अता वारिस, अहमद रजा, शहनवाज वारिस, जुनैद आलम, तालीम, दानिश, हारिस, सन्नी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है