उत्कृष्ट कार्य के लिए शिव शंकर प्रसाद मंडल स्तर पर सम्मानित

माह मार्च 2024 माह में उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत शिव शंकर प्रसाद,

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 2:10 PM

सहरसा माह मार्च 2024 माह में उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत शिव शंकर प्रसाद, प्रवर टिकट परीक्षक(टीसी दस्ता) सहरसा को मैन ऑफ़ द मंथ के रूप में चुना गया. बता दें कि प्रतिमाह मंडल में कार्यरत कर्मचारियों के बीच से वैसे कर्मचारियों जिन्होनें अपने नियमित कार्य के अतिरिक्त अपने विशेष प्रयासों से रेलहित में सुरक्षा, संरक्षा, समयपालन, रेल राजस्व अर्जन आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य संपादित करते हैं. उन्हें मैन आफ द मंथ के रूप में चुना जाता है तथा उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देशय से उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाता है. बुधवार को आलोक कुमार झा, अपर मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर ने उपरोक्त कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. अपर मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को बधाई दी तथा हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि उनके द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्य अन्य कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय है. इस मौके पर सूची सिंह, सीनियर डीसीएम राजीव रंजन, सीनियर डीपीओ के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे. ……………………………………………………………………… सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर में चला मेगा महाचेकिंग अभियान सहरसा समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा बीते मंगलवार को मेगा महाचेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, नरकटियागंज और सीतामढ़ी स्टेशनों पर फॉर्ट्रेस चेक सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया गया. इस चेकिंग अभियान में मंडल के समस्त स्क्वाड टीम, स्टैटिक टीम, स्लीपर के जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक और विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. सभी स्टेशनों पर सभी ट्रेनों को चेक किया गया तथा बिना टिकट वअनुचित टिकट पर यात्रा करते पकड़े गये. जिनसे नियमानुसार दंड की राशि वसूल की गयी. सभी स्टेशनों पर किलाबंदी जांच कर बिना टिकट यात्रा करने वालो को नियमित टिकट लेकर चलने के लिए प्रेरित किया गया. ताकि रेलवे आय में इजाफा हो और भविष्य में रेल यात्रियों को असुविधा न हो. समस्तीपुर मंडल के सभी स्क्वाड, स्टैटिक और स्लीपर के टिकट जांच कर्मचारी द्वारा पूरे जोश के साथ सराहनीय प्रदर्शन किया गया. समस्तीपुर मंडल द्वारा 7275 बिना टिकट व अनियमित टिकट ले कर चलने वाले यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्माने के रूप में 56,93,430 रुपये की वसूली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version