आग लगने से घर सहित सामान जलकर राख
आग लगने से घर सहित सामान जलकर राख
सलखुआ . प्रखंड क्षेत्र के उटेसरा पंचायत के वार्ड नंबर 11 पिपड़ा गांव में गुरुवार की देर रात अचानक आग लगने से एक परिवार का घर जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति जलने का अनुमान है. जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात में अचानक महावीर यादव के पुत्र मदन कुमार यादव के घर में आग लग गयी. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक आग ने पूरे घर को जला दिया. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग की चपेट में आने से अन्य घरों को बचाया गया. आग लगने से घर में रखा सभी समान जल गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अग्नि पीड़ित मदन कुमार यादव जो कृषक हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से दिये जाने वाले उचित मुआवजे की मांग की है. अंचल अधिकारी पुष्पांजलि कुमारी ने बताई कि उक्त घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मौखिक रूप से दी है. संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी से अगलगी की घटना की जांच कराने के निर्देश दिया गया है. जांच कर पीड़ित के मुआवजा के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है