खुले आसमान के नीचे बना आशियाना
खुले आसमान के नीचे बना आशियाना
रेलवे द्वारा अतिक्रमण मुक्त के शिकार हुए परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश सिमरी बख्तियारपुर . पूर्व मध्य रेलवे के तहत सहरसा मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित दुकानों व घरो पर रेलवे ने सोमवार को बुलडोजर चलाकर अपनी जमीन को खाली करा लिया. इस दौरान लगभग 92 दुकान व घर को तोड़ दिया गया. जिससे कई लोग बेघर हो गए एवं अब एक दर्जन से अधिक लोग नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान स्थित कला भवन के बरामदे खुले आसमान के नीचे रह कर अपनी रात गुजार रहे हैं. लोगों ने बताया कि करीब तीस वर्षों से जहां हमलोग रह कर अपनी जीवन यापन कर रहे थे. अब रेलवे द्वारा वहां से हटा दिया गया. जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .बताते चले कि सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास कार्य चल रहा है. जिसके कारण स्टेशन के निकट मालगोदाम रोड स्थित 987 वर्ग मीटर में फैला दुकान व आवासीय परिसर को सोमवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खाली करा दिया गया. हालांकि अतिक्रमण हटाने से पूर्व रेलवे के द्वारा पूर्व में ही नोटिस दिया गया था. बावजूद इसके दुकानदार द्वारा रेल की भूमि को खाली नहीं किया जा रहा था. अंत में सोमवार को रेल प्रशासन ने जेसीबी मशीन के सहारे अपनी भूमि खाली करा लिया. फोटो – सहरसा – कला भवन में रह रहे पीड़ित.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है