ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से घर जलकर राख
ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से घर जलकर राख
दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन टीम व स्थानीय लोगों ने पाया आग पर काबू
सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र के सिमरी गांव के वार्ड संख्या नौ में बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से शुक्रवार रात चार घर जलकर राख हो गया. जैसे ही आग लगने की सूचना आसपास के लोगों को मिली कि लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोग जैसे तैसे आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. लेकिन देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गयी कि लोगों को आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया. आग की भयावह स्थिति को देख कर लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक तारा देवी, अंजनी देवी, रीता देवी लक्ष्मी देवी के घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, साइकिल, बच्चे का किताब, जरूरी कागजात सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में करीब चार लाख रुपये से अधिक संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना के बाद अग्निकांड स्थल पर पहुंचे वार्ड पार्षद मो निजाम ने सीओ शुभम वर्मा से बात कर सभी अग्निपीड़त को उचित मुआवजा देने की मांग की है. वहीं सीओ के आदेश पर पहुंचे कर्मचारियों ने जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है