आग से तीन परिवार का घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख

घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार देहद गांव स्थित वार्ड नंबर 7 में मंगलवार देर रात करीब एक बजे अचानक आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:24 PM

एक बछड़ा आग में झुलसने के कारण गंभीर रूप से जख्मी सोनवर्षाराज. प्रखंड के देहद पंचायत के वार्ड नंबर सात में मंगलवार की देर रात अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग से तीन परिवार का घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. वहीं एक बछड़ा आग में झुलसने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार देहद गांव स्थित वार्ड नंबर 7 में मंगलवार देर रात करीब एक बजे अचानक आग लग गयी. जब तक लोगों को पता चलता तब तक आग ने अगल बगल के तीन घरों को अपने आगोश में ले लिया. जिससे मो रब्बान, मो मजहर व संगीता देवी का घर सहित घर में रखी दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं यथा अनाज, कपडा, बर्तन, फर्नीचर सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के जुटने पर किसी तरह आग पर काबू पाया गया, नहीं तो एक बहुत बडी घटना घट सकती थी. घटना के बाद तीनों पीड़ित परिवार के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी और वे सब एक झटके से खुले आसमान के नीचे आ गये. बुधवार को घटना की सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया रेणु देवी व मुखिया प्रतिनिधि निर्भय कुमार सिंह ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. वहीं अंचल प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक का त्रिपाल उपलब्ध करा दिया गया है. घटना के बाबत सीओ सौरभ कुमार ने कहा कि संबंधित राजस्व कर्मचारी से आग से हुई क्षति का आकलन कराकर अविलंब सहायता राशि पीडित परिवार को प्रदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version