हग डे : आया नजदीकियां बढ़ाने का दिन
हग डे : आया नजदीकियां बढ़ाने का दिन
किसी को भी खुशी, सुरक्षा और सुकून देता है गला लगाना दीपांकर, सहरसा जिसे हिंदी में गले लगाने का दिन कहा जाता है, वह वेलेंटाइन वीक का छठा दिन होता है और यह हर साल 12 फरवरी को मनाया जाता है. यह दिन खासकर कपल्स, दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस दिन लोग एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार, अपनापन और समर्थन को व्यक्त करते हैं. गले लगना एक ऐसी भावना है जो किसी को भी खुशी, सुरक्षा और सुकून देता है. यह सिर्फ एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका है. हग डे न सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका के लिए खास होता है, बल्कि यह दोस्तों, माता-पिता, भाई-बहन और प्रियजनों के बीच प्यार को दर्शाने का भी एक खूबसूरत जरिया है. हग डे की शुरुआत कैसे हुई, इसका कोई निश्चित प्रमाण नहीं है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि यह वेलेंटाइन वीक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, जो प्यार और रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए मनाया जाता है. गले लगना कई संस्कृतियों में प्रेम, समर्थन और देखभाल का प्रतीक माना जाता है. एक साधारण हग तनाव को कम कर सकता है, खुशी बढ़ा सकता है और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है. पश्चिमी देशों में हग करने की परंपरा अधिक देखी जाती है, लेकिन अब भारत में भी हग डे मनाने का चलन बढ़ता जा रहा है. गले लगाने के हैं शारीरिक व मानसिक फायदे गले लगना सिर्फ एक इमोशनल एक्सप्रेशन नहीं है, बल्कि इसके कई शारीरिक और मानसिक फायदे भी होते हैं. जब आप किसी को गले लगाते हैं, तो आपके शरीर में ऑक्सिटोसिन हार्मोन रिलीज होता है, जिसे लव हार्मोन भी कहा जाता है. यह तनाव को कम करने और मूड को बेहतर बनाने में मदद करता है. एक अच्छा हग ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और दिल की बीमारियों के खतरे को कम करने में सहायक होती है. रिसर्च के अनुसार गले लगने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, जिससे शरीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम होता है. गले लगने से खुशी महसूस होती है और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से राहत मिलती है. गले लगना एक-दूसरे के प्रति विश्वास और प्यार को बढ़ाता है, जिससे रिश्ते मजबूत होते हैं. जब कोई हमें गले लगाता है, तो हमें सुरक्षा और अपनापन महसूस होता है, जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है. अगर आप किसी तनाव में हैं तो गले लगना आपके दिमाग को रिलैक्स करता है और अच्छी नींद लाने में मदद करता है. इस दिन अपने पार्टनर को सिर्फ एक हग नहीं, बल्कि एक टाइट और लॉन्ग हग दें. अपने पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट दें. हग के साथ एक प्यार भरा नोट दें. कैंडल लाइट डिनर प्लान करें. किसी खूबसूरत जगह पर डेट प्लान करें. पुरानी यादें ताजा करने के लिए कोई फोटो एलबम या वीडियो बनाएं. हग डे के लिए रोमांटिक शायरी या कोट्स भेजें. अपने पार्टनर को पूरे दिन खास महसूस कराएं. अपने दिल की बात कहें और एक गहरा हग दें. रात को सोने से पहले एक प्यार भरी हग दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है