लक्जरी कार से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद
कार व सिरप छोड़ भागे तस्कर, एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
कार व सिरप छोड़ भागे तस्कर, एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी सहरसा. पस्तपार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को एक लक्जरी कार से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद कर कार को जब्त कर लिया. बरामद कफ सिरप को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि रविवार की सुबह पस्तपार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक काले रंग की क्रेटा कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 19 एल 5868 है, उस पर अवैध कोरेक्स कफ सिरप है. जो मघेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा की ओर से पस्तपार की तरफ आ रहा है. सूचना मिलते ही पस्तपार थानाध्यक्ष पंकज कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी द्वारा मधेपुरा-पस्तपार सीमा पर वाहन चेकिंग लगाया गया. जहां वाहन जांच के क्रम में एक कार जो काफी तेजी से आ रही थी, उसे रुकने का इशारा किया गया. लेकिन वाहन चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को और तेजी से भागने लगा. जिसका पुलिस वाहन ने पीछा करना शुरू कर दिया. वहीं पीछा करने के दौरान सहयोग के लिए पतरघट थाना को भी सूचित किया गया. भाग रहे कार में सवार व्यक्ति ने पस्तपार थाना क्षेत्र के रहुआ हसान टोल गांव से थोड़ा पहले एक पीपल पेड़ के समीप गाड़ी को रोककर उसमें से चार व्यक्ति काफी तेजी से उतरकर गाड़ी में से उजले रंग का चार बोरा जिसमें कुछ सामान था, उसे पीपल के पेड़ के समीप गड्ढा में फेंक दिया. फेंके हुए सामान की देखरेख के लिए पतरघट पुलिस पीपल पेड़ के पास ही रुक गयी. वहीं कार में सवार व्यक्ति गाड़ी में बैठकर फिर भागने लगे. जहां पस्तपार थानाध्यक्ष द्वारा लगातार पीछा किया गया. लेकिन थाना क्षेत्र के रहुआ हसान टोल गांव में किसी दूसरे के घर के सामने गाड़ी खड़ा कर उस पर सवार चारों व्यक्ति गली नुमा रास्ते का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वहीं पुलिस कार को जब्त कर थाना ले आयी. वहीं फेंके गये बोरे की जब तलाशी ली गयी तो उसमें से पुलिस ने 975 बोतल अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया. पुलिस उसे भी जब्त कर पस्तपार थाना ले आयी. वहीं सभी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान पतरघट थानाध्यक्ष अजय पासवान, पस्तपार थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित पस्तपार व पतरघट के सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है