जयंती पर सैकड़ों फलदार वृक्ष का किया वितरण

पंडित चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 6:40 PM

पंडित चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित सहरसा आजाद युवा विचार मंच द्वारा आत्मबलिदानी पंडित चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बालगंगाधर तिलक के जयंती पर मंगलवार संध्या आजाद स्मृति स्थल प्रांगण में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंच अध्यक्ष अशोक झा लाल की अध्यक्षता एवं मृत्युंजय झा के संचालन व संजीव कुमार झा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में भारत पाकिस्तान के सबसे दूरुह बार्डर क्षेत्र गुजरात भूंज क्षेत्र में गश्ती के दौरान बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट कहरा निवासी विश्वदेव झा उर्फ बबलू के वीरगति एवं आजाद युवा विचार मंच सुपौल के समर्पित साथी अखिलेश झा चंचल के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते उनके याद में लोगों के बीच सैकड़ों फलदार वृक्ष का वितरण किया गया. मौके पर नगर निगम महापौर बैन प्रिया, रिटायर्ड फौजी प्रवीण कुमार, रिटायर्ड फौजी विकास कुमार मिश्रा ने अमर शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते आजादी के लिए किये गये उनके योगदान को याद किया. साथ ही सभी से निवेदन करते कहा कि अपने अपने घरों पर वृक्ष लगाकर उन्हें अवश्य बड़ा करें. जिससे सदैव याद रहे कि आजाद युवा विचार मंच द्वारा वीरगति को प्राप्त विश्वनाथ झा एवं मंच के समर्पित कार्यकर्ता सुपौल इकाई उपाध्यक्ष अखिलेश झा चंचल के श्रद्धांजलि सभा का यह वृक्ष है. मौके पर शैलेश कुमार झा, प्रणव प्रेम, सूर्य प्रकाश झा, त्रिपुरारी झा, अमित कन्हैया, आतिश सोनी पांडे, सत्यम सिंह, राकेश रंजन, चंदन झा, अंशु ठाकुर, अखिलेश झा, आलोक कश्यप, संतोष झा, ऋषभ राज, पांडे जी, टिंकू मैथली, दीपक झा सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version