Loading election data...

सलखुआ एवं चिरैया थाना पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू

सत्ता संरक्षित अपराधियों व पुलिस गठजोड़ के कारण अपराध बढ़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 6:26 PM

भूख हड़ताल पर बैठे सीपीआई कार्यकर्तामांग पूरी नहीं होने पर 21 सितंबर को समाहरणालय का होगा घेराव सहरसा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद के आह्वान पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को सलखुआ एवं चिरैया थाना पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ स्टेडियम परिसर में एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया गया. भूख हड़ताल कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार चौधरी ने की. भूख हड़ताल पर बैठने वालों को वरिष्ठ भाकपा नेता चंद्रशेखर ठाकुर ने माला पहनाया. कार्यक्रम को संबोधित करते राज्य परिषद सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि पूरे बिहार में अपराध चरम पर है. जनता भय के साये में जीने को मजबूर है. सत्ता संरक्षित अपराधियों व पुलिस गठजोड़ के कारण अपराध बढ़ा है. सलखुआ थाना एवं चिरैया थाना पुलिस की कार्यशैली से इलाके के आम लोग त्रस्त हैं. दारू खोजने के नाम पर निर्दोष नागरिकों पर अत्याचार एवं दारू माफिया अवांछित तत्वों से सांठ गांठ कर पुलिस की छवि को कलंकित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सलखुआ थाना प्रभारी व उनके सहयोगी सोनू कुमार पर आपराधिक मुकदमा दर्ज हो एवं चिरैया थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह के ऊपर विभागीय कार्यवाही होने तक आंदोलन जारी रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन का इकबाल समाप्त हो गया है. जिले के सभी अंचल कार्यालय में जमीन खारिज दाखिल के नाम पर बड़े पैमाने पर लूट जारी है. हजारों बासगीत पर्चा का आवेदन लंबित है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अविलंब भूमिहीनों को बासगीत का पर्चा एवं परचाधारियों को कब्जा दिलाने का काम करे. अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो 21 सितंबर को समाहरणालय का घेराव किया जायेगा. कार्यक्रम को वरीय नेता रमेश सिंह, धर्मेंद्र चोधरी, रामबालक चोधरी, अशोक शर्मा, संतोष कुमार, श्यामा देवी, कमोधिया देवी, अनार देवी, रामविलास साह ने सबोधित किया. भूख हड़ताल पर बैठने वालों में जिला मंत्री परमानंद ठाकुर, विजय कुमार यादव, अमर कुमार पप्पू, भवेश यादव, उमेश चौधरी, बिंदेश्वरी यादव, भूपेंद्र यादव, सीताराम सिंह, विनय कुमार वर्मा, प्रभु लाल दास, राजेश कुमार, शंकर कुमार, राजाराम भगत, मो जाकिर, मो ईसराइल, देवनंदन राम, फूल कुमारी, रविता देवी सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version