21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन का आरोप लगाकर पति-पत्नी को मारपीट कर किया जख्मी

डायन का आरोप लगाकर पति-पत्नी को मारपीट कर किया जख्मी

दोनों जख्मी का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, जांच में जुटी पुलिस सहरसा. पतरघट थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में डायन बताकर एक दंपति को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना को लेकर जख्मी महिला ने बताया कि गांव के ही अखिलेश राम, पूनम देवी, आशीष कुमार ने डायन कहकर मारपीट करना शुरू कर दिया. साथ ही सभी ने मिलकर मेरे पति और बेटे को भी बेरहमी से पीटा. मारपीट के दौरान मेरे नाक और सिर पर काफी बेरहमी से मारा. जिससे नाक से खून बहने लगा. आसपास के लोगों की मदद से पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए हमलोगों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया. वहीं घटना को लेकर जब पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार से फोन से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिली है. आवेदन अभी अप्राप्त है. आवेदन मिलने के कार्रवाई की जायेगी. …………………………………………………………………………… चाकू दिखाकर पैसा, मोबाइल व चेन लूटा सहरसा. सदर थाना क्षेत्र में दशहरा मेला के दौरान लगातार छिनतई की घटना घटित हुई है. ताजा मामला रविवार अहले सुबह की है. जब अपराधियों ने अंबाला से मजदूरी कर पर्व में घर आये युवक को बस पकड़ने जाने के दौरान थाना चौक के समीप चाकू दिखाकर पैसा, मोबाइल सहित गले में पहना चांदी का सिकड़ी छीन कर फरार हो गया. जबकि घटनास्थल सदर थाना से चंद कदमों की दूरी पर स्थित है. पीड़ित युवक पतरघट थाना क्षेत्र के रेशना गांव निवासी सचिन कुमार ने जानकारी देते बताया कि ट्रेन से वह अंबाला से आया था. जहां ट्रेन से उतरकर अपने घर जाने के लिए पैदल ही बस पकड़ने बस स्टैंड जा रहा था. उसी बीच थाना चौक स्थित एफसीआई गोदाम के समीप कुछ अपराधियों ने चाकू के बल पर उसके पास से तीन हजार रूपए, एक चांदी की सिकड़ी और मोबाइल छीन लिया. वहीं शुक्रवार को थाना चौक दुर्गा मंदिर पूजा करने आई सदर थाना में पदस्थापित प्रपुअनि शशि कुमारी की मां के गले से चोर ने सोने का चेन उड़ा लिया. वहीं शुक्रवार को ही गंगजला ढाला पर एक युवक से हथियार के बल पर उसका मोबाइल व उसके गले से सोने का हनुमानी छीन कर फरार हो गया. जिसको लेकर पीड़ित युवक ने सदर थाना में आवेदन भी दिया है. लगातार इस तरह की बढ़ती घटना को लेकर लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. रविवार की सुबह युवक से छिनतई मामले को लेकर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. छानबीन की जा रही है. ……………………………………………………………… गले से सोने का चेन व पर्स छीनने को लेकर दिया आवेदन सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के अनुराग गली निवासी नवीना देवी ने गले से सोने का चेन व पर्स छीनने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा कि रविवार को शंकर चौक स्थित ट्रैफिक पोस्ट के समीप एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके गले से सोने का चेन व पर्स छीनकर भाग गया. जिसे वह देखकर पहचान सकती है. दिए आवेदन पर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें