पति ने पत्नी, चचेरी सास व ससुर पर किया जानलेवा हमला, अभियुक्त गिरफ्तार

पति ने पत्नी, चचेरी सास व ससुर पर किया जानलेवा हमला, अभियुक्त गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:13 PM
an image

पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र के ठाढी बस्ती स्थित वार्ड पांच में गुरुवार की देर शाम आपसी पारिवारिक कलह से तंग आकर पति ने मुकदमा उठाने की धमकी देते हुये अपने ससुराल पहुंचकर पत्नी को जान मारने के उद्देश्य से गोली चला दी. पति द्वारा चलायी गयी गोली से पत्नी सहित उसकी चचेरी सास गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना को देख बीच बचाव के लिए पहुंचे ससुर को देख वह और भड़क गया व ससुर के सर पर भी हथियार के बट से प्रहार कर दिया. जिससे ससुर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. फायरिंग व मारपीट की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी द्वारा घटना की सूचना पस्तपार पुलिस को दिया गया. तीनों जख्मी रूपा कुमारी, किरण देवी व बालकृष्ण साह को पड़ोसी द्वारा इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में पीड़ित अर्जुन साह ने बताया कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप बाजार निवासी रामखेलन साह के पुत्र मुन्ना साह के साथ वर्ष 2012 में हिंदू रिति-रिवाज के साथ सामर्थ्य के मुताबिक उनके भाई बालकृष्ण साह की पुत्री रूपा कुमारी के साथ मुन्ना साह की शादी हुई थी. जिसमें उसको दो लड़का शिवम कुमार आठ वर्ष एवं सत्यम कुमार पांच वर्ष का हुआ. उन्होंने बताया कि 2015 के बाद पति पत्नी के बीच छोटी छोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था. जिसमें मार-पीट भी हुआ करता था. विवाद जब गंभीर रूप लेने लगा तो वर्ष 2022 में महिला थाना सहरसा में पत्नी द्वारा पति के ऊपर मामला दर्ज कराया गया. जो अभी भी न्यायालय में चल रहा है. उसी मामलें में गुरुवार को पति-पत्नी न्यायालय में उपस्थित हुए थे. न्यायालय से सीधे ससुराल पहुंचकर अचानक सनकी पति ने उग्र रूप धारण कर लिया व आंगन में खाना बना रही पत्नी रूपा कुमारी पर गोली चला दिया. जिसमें पत्नी रूपा कुमारी के साथ उसके बगल में बैठीं चाची किरण देवी को लगी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बीच बचाव के लिए आंगन पहुंचे ससुर बालकृष्ण साह के सर पर भी हथियार के बट से प्रहार कर दिया. जिसमें वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना को देख मौके पर पहुंचे पीड़ित के परिजनों व आस पड़ोस के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एकजुट होकर आरोपी मुन्ना साह को अवैध हथियार एक कट्टा सात कारतूस व एक खोखा के साथ पकड़ लिया. पस्तपार पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष पस्तपार पंकज यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी मुन्ना साह को एक कट्टा, सात जिंदा कारतूस व एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जख्मी किरण देवी के फर्द बयान के आधार पर पस्तपार पुलिस द्वारा दोषी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी मुन्ना साह को शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version