नगर पंचायत सौरबाजार स्थित वार्ड 3 की घटना जांच में जुटी पुलिस सौरबाजार थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सौरबाजार स्थित वार्ड 3 में 23 वर्षीय युवक ने अपने घर में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार की अहले सुबह जब मृतक की बहन उसके कमरे में गयी तो युवक को गमछे से लटके देख सन्न रह गयी. जिसके बाद परिवार के सभी लोग रोने बिलखने लगे. मृतक नगर पंचायत सौरबाजार वार्ड 3 निवासी विजय चौधरी का 23 वर्षीय पुत्र बिरजू कुमार बताया जा रहा है. घटना के बाद परिजन के द्वारा घटना की जानकारी थाना को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी अपने मायके से ससुराल पति के साथ नहीं आयी तो पति ने अपने घर में गमछे से फांसी लगा आत्महत्या कर ली. बिरजू अपनी पत्नी पूजा देवी को लाने अपने माता-पिता के साथ अपने ससुराल सलखुआ थाना क्षेत्र के कुसहमी गया. जहां पत्नी को आने को लेकर काफी प्रयास किया. लेकिन वह नहीं आयी. जिसके बाद माता-पिता के साथ बिरजू वापस अपने घर वापस आ गया. जहां रात्रि में गमछा से फांसी लगा कर आत्माहत्या कर ली. मृतक की बहन गिरजा कुमारी ने बताया कि भाभी पूजा देवी का गांव में किसी दूसरे के साथ अवैध संबंध था. जिसके कारण वह हमारे भाई के साथ मायके से नहीं आना चाहती थी और हमारे भाई अपनी पत्नी को दिलो-जान से भी ज्यादा चाहते थे. रक्षाबंधन से एक दिन पहले भाभी अपने पिता के साथ परिवार को बिना कहे सुने मायके चली गयी. इससे पहले भी हमारे भाई की दूसरे लोगों से पिटाई कराया था. पति की मौत की खबर के बाद भी देखने तक नहीं आयी. बीते वर्ष 2023 में 15 दिसंबर को बिरजू कुमार की शादी सलखुआ थाना क्षेत्र के कुसहमी निवासी नथन चौधरी की पुत्री पूजा के साथ हुई थी. मृतक दो भाई में बड़ा था. छोटा भाई कोशी कुमार है, जो बाहर मजदूरी करता है. मृतक लोहा के गैरैज में काम करता था. युवक की मौत के बाद माता पिता समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल दोनों तरफ से आपसी समझौता होने की बात बतायी जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. फिलहाल किसी ओर से आवेदन नहीं मिला है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है