पत्नी के गले में फंदा डाल कर पति ने कर दी हत्या
पत्नी के गले में फंदा डाल कर पति ने कर दी हत्या
बच्चों ने कहा, पिता ने कर दी मां की हत्या, जमीन बेचने का पति बना रहा था दबाव, पत्नी कर रही थी विरोध सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा). बलवाहाट थाना क्षेत्र की सोनपुरा पंचायत के खोजूचक वार्ड नंबर 2 में एक पति ने अपने पत्नी की फांसी लगाकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश आया है. वहीं घटना के बाद पति शिवचंद्र मेहता घर से फरार बताया जा रहा है. इधर घटना की सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन और बलवाहाट थानेदार कुलवंत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर कमरे का ताला तोड़कर 35 वर्षीय सुनीता देवी के शव को कब्जे में किया और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. घटना की जानकारी तब हुई जब मृतक का दो पुत्र अंसराज कुमार और आयुष कुमार स्कूल से पढ़कर दिन के साढ़े बारह बजे अपने घर लौटा. उसने देखा घर के बाहर दरवाजे पर ताला लगा था. उसके बाद वह घर की चारदीवारी फांदकर आंगन में अंदर प्रवेश कर देखा कि बरामदे पर खून के धब्बे पड़े थे और अंदर के कमरे में बाहर से ताला लगा था. दोनों बच्चों ने किसी तरह कमरे की खिड़की का दरवाजा खोला तो देखा उसकी मां कमरे के अंदर फर्श पर पड़ी थी. उसने इसकी जानकारी बनमा इटहरी प्रखंड के महारस गांव स्थित अपने ननिहाल अपने मामा को दी. उसके मामा ने बलवाहाट पुलिस को इसकी जानकारी दी और वहां से खोजूचक के लिए चल दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सारे कमरे के दरवाजे के ताला तोड़ते हुए अंदर आंगन में प्रवेश किया और अंदर आंगन में बने दो कमरे के लगे ताला को भी तोड़ा तो अंदर सुनीता देवी का शव पड़ा था और उसके गले में फांसी का फंदा लगा था. मृतका के पुत्र अंसराज ने बताया कि उसके पिता शिवचंद्र मेहता ने ही उसकी मां की हत्या कर दी है. उसके पिता ई रिक्शा चलाते हैं और रोजाना घर से सुबह सवेरे निकल कर दोपहर में आते थे. लेकिन मंगलवार की सुबह वह घर से निकलने के बाद हम लोगों के स्कूल जाने के बाद ही घर लौट आये और उसकी मां की पिटाई करते हुए गले में फांसी लगाकर हत्या कर दी. दूसरे रूम में ले जाकर बंद कर बाहर से ताला लगाते हुए घर के सारे दरवाजे में ताला लगाकर फरार हो गया. उसने बताया कि वह दो भाई एक बहन है. दोनों भाई गांव में ही रहकर पढ़ाई करते हैं और बड़ी बहन कोमल कुमारी ननिहाल में रहती है. उसके पिता अपने डीह को बेचना चाहते थे और उसकी मां इसका विरोध किया करती थी. जिसे लेकर दोनों के बीच कई बार मारपीट भी हुई. इधर घर के दरवाजे पर बैठी शिवचंद्र की मां सुमित्रा देवी ने भी बताया कि उसका पुत्र अपनी पत्नी के साथ मारपीट आए दिन करता था और बीच-बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट किया करता था. चर्चाओं का बाजार गर्म मंगलवार को खोजूचक में 35 वर्षीय सुनीता देवी की पति शिवचंद्र मेहता द्वारा हत्या किए जाने मामले में गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है. आसपास के ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि हत्यारा पति अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाता था. जिससे उसका पति शिवचंद्र मेहता उर्फ शिवा काफी परेशान था और अपनी पत्नी से आये दिन उसकी लड़ाई होती रहती थी. जिसे लेकर गांव में कई बार पंचायत रखी गई और मृतक महिला के मां के पक्ष के लोगों को अपनी पुत्री को समझाने की बात कही गयी और साथ ले जाने की भी बात कही गयी थी. बावजूद वह नहीं मान रही थी. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि इसी बात को लेकर शिवचंद्र काफी तनाव में रहता था. दिल्ली में हत्या का पति ने किया था प्रयास मंगलवार को पति द्वारा पत्नी की हत्या किये जाने के मामले में ग्रामीणों ने बताया कि शिव चंद्र उर्फ शिवा दिल्ली में मेहनत मजदूरी करता था और उसकी पत्नी भी बच्चो के साथ पति के पास थी. वहां भी दोनों के बीच मारपीट हुआ करती थी. वहां भी पति द्वारा पत्नी की हत्या का प्रयास किया गया. लेकिन उसकी बेटी ने अपनी मां को बचा लिया. इधर घटना के संबंध में इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन ने बताया कि शुरूआती जांच में पति – पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आ रही है. मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. भेलाही के युवक का नरपतगंज में सड़क दुर्घटना में मौत महिषी. क्षेत्र के भेलाही वार्ड नंबर 11 निवासी जमीर उद्दीन के 23 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सलमान रहमानी का नरपतगंज फॉरबिसगंज फोरलेन के गढ़िया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में काल कवलित होने की सूचना से गांव में मातम का माहौल बना है. जानकारी के मुताबिक युवक गढ़िया मदरसा में शिक्षण का कार्य करता था. समाचार प्रेषण तक शव गांव नहीं पहुंचा था व लोग मातम पर्सी करने आ रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है