पति ने साली से शादी की नियत से की पत्नी की हत्या

सौरबाजार पतरघट मार्ग पर महिला की हत्या का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया उद्भेदन

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 12:13 AM

सौरबाजार पतरघट मार्ग पर महिला की हत्या का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया उद्भेदन सहरसा. शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे सौरबाजार पतरघट मुख्य मार्ग पर महिला की हुई हत्या का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने उद्भेदन कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पति ने साली से शादी की नियत से ही पत्नी की हत्या की. इसको लेकर अपने कार्यालय वैश्म में पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शनिवार की रात्रि सौरबाजार थानाध्यक्ष को दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि कपसिया पुल से पहले शीतल पट्टी स्थित गौरवगढ़ जाने वाली कच्ची पगडंडी में एक महिला नेपुल देवी पति निलेश यादव ग्राम बखरी थाना सौरबाजार जिला सहरसा जो अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से अपने मायके ग्राम भद्दी से ससुराल आ रही थी. रास्ते में कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा उसके पति को मारपीट करते महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए थानाध्यक्ष सौरबाजार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे एवं मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा. घटना के सफल उद्भेदन व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें थानाध्यक्ष सौरबाजार, थानाध्यक्ष पतरघट व थानाध्यक्ष बैजनाथपुर को शामिल कर अनुसंधान शुरू किया गया. अनुसंधान के कम में मृतिका के पति निलेश यादव द्वारा कुल पांच-छह अज्ञात लड़कों के विरूद्ध स्वयं के साथ मारपीट कर उसकी पत्नी का हत्या कर दिये जाने के संबंध में फर्द बयान दर्ज कराया गया. फर्द बयान के आधार पर सौरबाजार थाना कांड संख्या 359/24 दर्ज किया गया. घटनास्थल का निरीक्षण व मृतिका के पति के बयान में बहुत सारे विरोधाभाष व उसके शरीर पर लगे खून के निशान के आधार पर उसे संदिग्ध मानते हुए अनुसंधान का एक बिंदु मृतिका के पति पर फोकस कर वैज्ञानिक तरीके के साथ पारंपरिक तरीके से जांच शुरु गयी. शक के आधार पर पति को हिरासत में लिया गया व गहराई से पूछताछ करने पर मृतिका के पति निलेश यादव ने घटना को स्वयं किये जाने की बात स्वीकार की. साथ ही उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया. चाकू बौजनाथपुर स्थित एक दुकान से खरीदा गया था. दुकान से भी इस संबंध में पूछताछ कर इसकी पुष्टि की गयी. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एवं अभियुक्त के पास से पाये गये खून के नमूने की जांच फॉरेंन्सिक द्वारा कराया जायेगा. पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा घटना का मुख्य कारण अपनी पत्नी का ज्यादा सुंदर नहीं होना व अपनी साली जिसकी शादी होने वाली थी उससे अपने बच्चे का पालन पोषण के बहाने शादी करने की नियत सामने आयी. घटना के संबंध में अन्य सभी अपेक्षित बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. वहीं घटना में प्रयुक्त चाकू सहित एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद किया गया है. मौके पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, साइबर डीएसपी अजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 34- जानकारी देते एसपी व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version