पति निकला पत्नी का हत्यारा, छोटे भाई से करायी निर्मम हत्या

छोटे भाई से करायी निर्मम हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 10:27 PM

प्रतिनिधि, सहरसा. पुलिस केंद्र स्थित आवासीय परिसर के एक क्वार्टर में रहने वाले सिपाही की 22 वर्षीय पत्नी की 31 मई की रात हुई हत्या मामले में जिला पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है. वहीं घटना में संलिप्त आरोपित को गिरफ्तार भी कर ली है. घटना के उद्भेदन को लेकर एसपी कार्यालय में बुधवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. प्रेसवार्ता के दौरान एसपी हिमांशु ने घटना की विस्तृत जानकारी देते कहा कि बीते शुक्रवार की रात पुलिस केंद्र स्थित एक क्वार्टर में लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर कैमूर में तैनात सिपाही भागलपुर जिला के रंगरा थाना अंतर्गत साधोपुर गांव निवासी पंचानंद सिंह के पुत्र मिलन कुमार की पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. हत्या की सूचना मिलते ही जिला पुलिस के अधिकारी घटना स्थल पहुंचकर घटना में संलिप्त आरोपित व घटना के कारणों के अनुसंधान में जुट गयी थी. वैज्ञानिक अनुसंधान में मृतका के शरीर पर अपराधी द्वारा जगल-जगह दुष्कर्म का साक्ष्य भी मौजूद पाया गया था. उसके बाद ही घटनास्थल को सुरक्षित कर दिया गया था. उसी दिन मृतका के पिता द्वारा सदर थाना में पति मिलन कुमार व उसके परिजनों पर बार-बार दहेज मांगने पर दहेज नहीं देने पर बेटी को साजिश के तहत हत्या करने के संबंध में एक आवेदन दिया गया. इस आधार पर उसी दिन सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया. उसके बाद घटनास्थल के निरीक्षण से स्पष्ट हुआ कि मुख्य गेट अंदर से लॉक था, लेकिन आंगन की तरफ खुलने वाला दरवाजा खराब था, जो बंद नहीं हो सकता था. इस कारण अपराधी उधर से ही अंदर प्रवेश किया. वहीं साथ के क्वार्टर जो जर्जर स्थिति में और खाली था, वहां मृतका के घर में घुसने के लिए एक लकड़ी का तख्ता रखा हुआ था. इस कारण नजदीकी और जानकार लोगों के विरुद्ध संदेह पैदा हुआ. अगल-बगल के लोगों से पूछताछ से घटना का संभावित समय रात्रि के दस बजे से सुबह के तीन बजे के बीच घटित होने की आशंका जतायी गयी. उक्त अवधि का रेलवे स्टेशन से घटनास्थल के रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी को खंगाला गया. उसी दौरान सीसीटीवी के अवलोकन से एक संदिग्ध व्यक्ति पाया गया. जो अकेले घटना स्थल की ओर जाते देखा गया. उक्त सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध व्यक्ति का फुटेज मिलन कुमार को दिखाकर पूछा गया तो वह निरूत्तर हो गया और वह षडयंत्र करके अपना एलीबाई तैयार करके अपने भाई सुमित कुमार से हत्या कराने की बात बतायी. वहीं अभियुक्त सुमित कुमार से जब पूछताछ की गयी तो उसने भी अपना दोष स्वीकार किया और कहा कि वह अपने भाई के निर्देशन में अपने घर नवगछिया से बस से मानसी आया और मानसी से ट्रेन पकड़कर सहरसा आया. इसके बाद स्टेशन से पैदल घटनास्थल पर जाकर घटना को अंजाम दिया. आरोपित सुमित कुमार ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म करने, शरीर पर दांत काटने तथा गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की. उसके बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने किया घटना का उद्भेदन सिपाही की पत्नी हत्या मामले में एसपी के निर्देश पर कांड के उद्भेदन के लिए पांच टीम का गठन किया गया था. इसमें सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक साइबर अजीत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 01 व 02, पुलिस निरीक्षक सदर अंचल अभिषेक अंजन, सदर थानाध्यक्ष पुनि श्रीराम सिंह, अपर थानाध्यक्ष सदर थाना पुनि प्रभाकर भारती, सौरबाजार थानाध्यक्ष पुअनि अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष महिला थाना पुअनि डोली रानी, थानाध्यक्ष सोनवर्षा कचहरी पुअनि पुष्पम भारती, प्रभारी सोशल मीडिया कोषांग पुअनि वर्षा कुमारी, पुअनि रूपम कुमारी सदर थाना, जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे. पिता ने दामाद पर लगाया था हत्या का आरोप वहीं घटना को लेकर सहरसा पहुंचे मृतका वर्षा के पिता विजय सिंह लगातार अपने दामाद मिलन पर हत्या का आरोप लगा रहे थे. घटना के दिन ही उन्होंने कहा था कि वर्ष 2023 के फरवरी में मेरी बेटी की शादी हुई थी. शादी के महज दो तीन माह बाद से ही मेरे दामाद द्वारा छोटी-छोटी बात पर भी मेरी बेटी के साथ लगातार बेरहमी से मारपीट की जाती थी. मुझसे कुछ भी मांग पूरा करवाने के लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित करता था. जिसका सैकड़ों सबूत हैं. हमलोग इस इंतजार में थे कि बेटी का रिश्ता किये हैं तो कोई निर्णय जल्दबाजी में लेकर रिश्ता कैसे तोड़ दें, लेकिन 5 मार्च 24 को जब हम अपने बेटी को अपने यहां से मखाना खाने के लिए भेजे तो उस बात को लेकर मेरे दामाद ने मेरी बेटी को काफी वाद-विवाद, मारपीट व गाली-गलौज किया. खाने के लिए भेजे मखाना को दामाद ने फेंककर आग लगा दी और उसका वीडियो बनाकर मेरे पूरे परिवार को भेज दिया. हमलोग को पूरी जानकारी है कि मेरे दामाद द्वारा ही खुद बचने की नीयत से अपने अनुपस्थिति में मेरी बेटी की निर्मम हत्या करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version