एनसीसी दिवस पर छात्रों द्वारा स्मार्ट कार्यक्रम का आयोजन सहरसा सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में एनसीसी दिवस के अवसर पर रविवार को एनसीसी के छात्रों द्वारा स्मार्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. एनसीसी के छात्रों ने गीत की प्रस्तुति के बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया. प्रधानाचार्य ने अपने हाथों से पेड़ लगाकर इसकी शुरुआत की. एनसीसी दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य ने एनसीसी की उपयोगिता, सेवा, सामाजिक दायित्व का निर्वाह के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. स्वतंत्र भारत में राष्ट्रीय एकता एवं अनुशासन बनाए रखने में एनसीसी के महान योगदान को रेखांकित किया. देश की नयी पीढी किसी भी क्षेत्र में जाये, एनसीसी कैडेट्स की पहचान अलग ही होती है. प्रधानाचार्य ने कहा कि एनसीसी को नयी ऊंचाई देने के लिए वे हर संभव मदद करते रहेंगे. उन्होंने संकल्प लिया है कि छात्र एवं शिक्षकों के हित में आजीवन जो भी करना होगा करते रहेंगे. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य एनसीसी कैडेट्स के साथ एनसीसी दिवस पर शंकर चौक, स्टेशन पर गरीबों में आहार वितरण किया. महाविद्यालय एनसीसी पदाधिकारी डॉ कुमारी सीमा ने एनसीसी के क्रियाकलापों से लोगों को अवगत कराया. एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी दिवस के शुभकामनाएं दी. डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने अपने संक्षिप्त संबोधन में एनसीसी कैडेट्स के रूप में अपने पूर्व के अनुभव को साझा किया एवं देश की एकता के लिए समर्पित भाव से काम करने की सलाह दी. कार्यक्रम में एनसीसी हवलदार नानक चांद सक्रिय रूप से मौजूद रहे. कैडेट्स में अमरजीत कुमार, मिट्ठू कुमार, रिशु कुमार सिंह, आनंद कुमार, रोहन कुमार, दीपू कुमार एवं प्रियांशु ने नृत्य प्रस्तुत किया. कैडेट्स दिव्या प्रभात, चंद्रमणि, अलका, प्रियांशु ने सोशल मीडिया एक्ट प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन केशव कुमार मिश्रा एवं दिव्या प्रभात ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कुंदन कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है