थाना के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र को चिह्नित कर सक्रिय रूप से करें गश्ती : एसपी

थाना के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र को चिह्नित कर सक्रिय रूप से करें गश्ती : एसपी

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 6:33 PM

एसपी ने शुक्रवार देर रात पुलिस निरीक्षक कार्यालय व बख्तियारपुर थाना का किया निरीक्षण सिमरी बख्तियारपुर . शुक्रवार की देर रात एसपी हिमांशु बख्तियारपुर थाना पहुंचे.एसपी ने थाना परिसर में ही स्थित पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यालय के सभी अभिलेख, रिकार्ड को व्यवस्थित ढंग से रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. पुलिस निरीक्षक कार्यालय के निरीक्षण के बाद वह बख्तियारपुर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यालय में उच्च कोटि की साफ सफाई रखने का निर्देश दिया और सभी कांडों की समीक्षा की एवं लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से संबंधित थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र को चिह्नित कर सक्रिय रूप से गश्ती करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने लूट पंजी, डकैती पंजी, त्रुटि पंजी को अध्ययन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि थाना में आने वाले फरियादियों की बात बारीकी से सुने और उसका त्वरित निष्पादन करें. अगर फरियादियों के साथ पुलिस पदाधिकारी या कर्मी अच्छे व्यवहार नहीं करने की शिकायत मिलती है तो वैसे पुलिस पदाधिकारी व कर्मी पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक टू, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सर्किल इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version