राजद कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, दी गयी महिलाओं को जानकारी सहरसा . नगर निगम क्षेत्र के नंदलाली में गणेश यादव के दरवाजे पर रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की बैठक की गयी. राजद महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गुंजन देवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा घोषित योजनाओं के संबंध में महिलाओं व मौजूद लोगों को विस्तार से जानकारी दी गयी. महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजद की सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक माई-बहिन को 25 सौ रुपये प्रतिमाह खाते में भुगतान होगा. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन की राशि को चार सौ से बढ़ाकर 15 सौ किया जायेगा. प्रत्येक उपभोक्ता को प्रतिमाह दो सौ यूनिट फ्री बिजली मिलेगी एवं गैस सिलेंडर की कीमत घटाकर पांच सौ किया जायेगा. बैठक में दर्जनों महिलाओं को पार्टी का सदस्य बनाया गया एवं अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया गया. बैठक में डेजी कुमारी को जिला का महासचिव नियुक्त किया गया. बैठक में पूर्व विधायक अरुण यादव ने पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी देते महिलाओं को जागरूक किया. मौके पर पार्टी के प्रांतीय नेता सुरेश यादव, प्रदेश नेत्री प्रो गीता यादव, प्रधान महासचिव प्रीतम कुमारी गुप्ता, टूनटून शर्मा, भावेश यादव, किरण देवी, सबिता देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है