Loading election data...

नगर परिषद की अनदेखी की वजह से जाम से आमजन परेशान

सड़कों पर ई रिक्शा का तेजी से इस्तेमाल ने जाम की समस्या को बढ़ा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:22 PM
an image

जाम से निदान के लिए हुई बैठक, लेकिन नहीं दिख रहा बदलाव सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में ई रिक्शा जाम की बड़ी वजह बनते जा रहे हैं. इन पर लगाम लगाने में स्थानीय नगर प्रशासन विफल साबित हो रही है. सबसे बुरी स्थिति स्टेशन चौक की रहती है. ट्रेन आने की सूचना पर ई रिक्शा चालक मनमाने ढंग से यत्र – तत्र ई रिक्शा खड़ी कर के सवारी बैठाते नजर आते हैं. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन रिक्शा चालकों के कारण चौक पर जाम लग जाने से कभी – कभी तो यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है. जानकर बताते हैं कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए शहरों में ई रिक्शा का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. इसके आने के बाद इंसान का शारीरिक श्रम भी साधारण रिक्शा की तुलना में कम खर्च हो रहा है. लेकिन सड़कों पर ई रिक्शा का तेजी से इस्तेमाल ने जाम की समस्या को बढ़ा दी है. ई रिक्शा चालक अव्यवस्थित रूप से चलकर सड़क पर जाम लगा रहे हैं. इससे लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो रहा है और जिम्मेदार को इससे कोई लेना – देना नहीं है. निर्धारित स्टैंड नहीं होने के कारण स्टेशन चौक सहित मुख्य बाजार और पोस्ट ऑफिस चौक के पास ई रिक्शा ख़डी कर दी जाती है. जिस कारण आम जन परेशान होते है. ज्ञात हो कि इस नवंबर माह मे नगर परिषद कार्यालय में जाम के समाधान को लेकर एसडीओ अनीषा सिंह की अध्यक्षता मे एक बड़ी बैठक भी आयोजित की गयी थी. जिसमें ईओ रामविलास दास, अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार सहित नगर के विभिन्न वार्डो के वार्ड पार्षद और व्यवसायियों ने भी हिस्सा लिया. बैठक में जाम समाप्ति को लेकर कई निर्णय भी लिए गये. लेकिन बैठक के निर्णय कागजों तक ही सीमित रह गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version